इन दिनों सपना चौधरी(Sapna Choudhary) के नए गाने गुंडी(Gundi) की चर्चा खूब हो रही है. गाना फिलहाल रिलीज़ नहीं हुआ है लेकिन इसमें सपना का पहला लुक रिवील हो चुका है. सपना इस गाने में काफी धाकड़ अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. वहीं आज सपना ने इस गाने के पोस्टर के बाद टीज़र की झलक भी फैंस के साथ शेयर की है. 


हाथ में बंदूक लिए दिखीं सपना चौधरी


सपना चौधरी का ये गाना रिलीज़ होने से पहले चर्चाओं में है और इसका कारण है इस गाने में सपना का लुक. वो काफी बिंदास, धाकड़ अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. एक मोशन टीज़र सपना ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें वो पैंट शर्ट पहने और हाथ में बंदूक लेकर गुस्से से चलती हुईं दिखाई दे रही हैं. 





इस वीडियो को सपना ने 24 घंटे पहले ही शेयर किया है जिसे अब तक 64 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. क्योंकि इससे पहले सपना का ऐसा अंदाज़ नहीं देखा गया है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन दिया है -  युद्ध लड़ो थाम युद्ध लड़ो - उठो नारियों खुद लड़ो. 


पहले गुंडी का पोस्टर किया था रिलीज़


वहीं वीडियो से पहले सपना चौधरी ने गुंडी फिल्म का पोस्टर भी रिलीज़ किया था जिसमें वो दोनाली पकड़े हुए नज़र आ रही थीं. वही ये गाना कब रिलीज़ होने जा रहा है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. लेकिन जल्द ही ये गाना रिलीज़ होने वाला है और पिछले गानों की तरह ही ये भी सुपरहिट होगा इसमे कोई दो राय नहीं है. 




पिछले 2 महीनों में रिलीज़ हो चुके हैं 5 गाने

पिछले 2 महीनों में सपना चौधरी के लगभग 5 से 6 नए गाने रिलीज़ हो चुके हैं. चटक मटक, कतल, चंद्रावल जैसे उनके नए गाने न केवल पसंद किए जा रहे हैं बल्कि  यूट्यूब पर खूब धूम भी मचा रहे हैं.  


ये भी पढ़ेंः Alia Bhatt और Ranbir Kapoor शादी से पहले बांद्रा में बनवा रहे हैं नया आशियाना? अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में मां नीतू कपूर के साथ हुए स्पॉट