एक्सप्लोरर
Advertisement
ना जाने क्या क्या कहकर सपना चौधरी को पुकारा करते थे लोग, परिवार वालों के लिए सारे दर्द बर्दाश्त करती रहीं एक्ट्रेस
सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपना चौधरी अपना दर्द बयां करती नजर आ रही हैं.
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लोगों के तरह तरह के ताने उन्हें अपने करियर में सुनने को मिले हैं. लेकिन इन सब की परवाह किए बगैर सपना चौधरी अपनी कला की छाप छोड़ती रहीं, और अपने दर्शकों को एंटरटेन करती रहीं. जैसे कि सब जानते हैं कि जब भी हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ शेयर करती हैं, तो चाहने वाले उनकी तस्वीर और वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात करने लगते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सपना चौधरी अपना दर्द बयां करती नजर आ रही हैं.
इस इंटरव्यू में अपना दर्द बयां करते हुए सपना चौधरी ने दर्शकों को बताया है कि कैसे शुरुआती दौर में लोगों ने उन्हें नाचने वाली और ना जाने क्या क्या कहकर उन्हें ताने मारे हैं. लेकिन इस इंटरव्यू की एक लाइन ऐसी होती है जिसे सुनने के बाद दर्शक सपना चौधरी पर अपना दिल हार जाते हैं. सपना इस इंटरव्यू में आगे कहती हैं कि - अगर मेरे नाचने से मेरा परिवार चलता है, मेरी मां भाई और बहन की जिंदगी चलती है, तो मुझे कोई गम नहीं है.
View this post on Instagram
जिस- जिस ने भी सपना चौधरी का यह स्ट्रगल वीडियो देखा है, वह अपनी आंखों से आंसू बहने से नहीं रोक पा रहा. ये बात तो सब जानते हैं कि सपना चौधरी ने अपने करियर में इस मुकाम पर आने के लिए कितना स्ट्रगल किया है. दरअसल सपना चौधरी को तो इंस्पेक्टर बनना था. लेकिन जिंदगी ने ऐसा खेल खेला कि वह डांसर बन गईं. यूं तो सपना चौधरी को बचपन से नाचने गाने का खूब शौक रहा लेकिन डांसिंग में अपना करियर बनाना पड़ेगा यह उन्होंने कभी नहीं सोचा था.
परिवार की सभी जिम्मेदारियां संभालने के लिए 12 साल की सपना चौधरी ने अपने सपनों को पीछे छोड़ अपने शौक को पेशा बना लिया. पिता की मौत के बाद से उन्होंने मजबूरी में डांस शुरू किया था. लेकिन इस डांस को उन्होंने अपनी ताकत बनाकर दुनिया के सामने यूं पेश किया कि आज वह हर घर की जान बन चुकी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
दिल्ली NCR
ओटीटी
अपराध
Advertisement
मोहन यादवमुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
Opinion