यह गाना है ‘तू चीज लाजवाब तेरा कोई ना जवाब’ जिसे आपने अब तक ना जाने कितनी ही बार किसी शादी, पार्टी या अन्य किसी फंक्शन में सुना होगा. इस गाने पर परफॉर्म करतीं सपना को देख आस-पास मौजूद लोग झूमने लगते हैं, जिन्हें देख सपना भी एक से बढ़कर एक डांस मूव्स दिखाने लगती हैं.
इस गाने पर लगभग 14 हज़ार से ज्यादा कमेंट्स भी हैं जिनमें सपना के फैन्स उनकी जमकर तारीफ करते नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस गाने पर परफॉर्म करती सपना लोगों को इस कदर पसंद आती हैं कि लोग एक के बाद एक आकर उनपर नोटों की बारिश कर देते हैं.सपना ने हाल ही में अपना नया वीडियो 'लोरी' रिलीज किया है जो कि ट्रेंड कर रहा है.