आर्थिक तंगी में गुजरा सपना चौधरी का बचपन, आज हैं आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों की मालकिन
सपना चौधरी की बेशक आज देशभर में शानदार फैन फॉलोइंग है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. इसी वजह से उन्होंने छोटी सी उम्र में ही डांस करना शुरू कर दिया था.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की शानदार फैन-फॉलोइंग देखने को मिलती है. छोटा हो या बड़ा हर कोई उन्हें पसंद करता है. सिर्फ हरियाणा के ही नहीं बल्कि देशभर के लोग अब सपना चौधरी को जानने लगे हैं. सपना चौधरी के एक ठुमके पर फैंस मर-मिटने के लिए तैयार नजर आते हैं. सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग के बारे में बात करें तो वो किसी बॉलीवुड स्टार्स से बिल्कुल भी कम नहीं है. अगर सपना चौधरी के बचपन के बारे में बात की जाए तो उनका बचपन बहुत ही ज्यादा गरीबी में गुजरा है. रोहतक में सपना चौधरी का जन्म हुआ था.
एक कंपनी में सपना के पिता काम किया करते थे. हालांकि सपना चौधरी जब 18 साल की थी तो उनके पिता का निधन हो गया था. सपना बच्चों में बड़ी थीं. ऐसे में घर की सभी जिम्मेदारी उनके सिर पर आ गई. बचपन से ही सपना चौधरी का शौक डांस करना था. ऐसे में सपना ने ये सोचा क्यों ना पैसे कमाने का जरिया अपने इस सपने में ही ढूंढ लिया जाए. इसी विचार को लिए हुए उन्होंने आर्केस्ट्रा पार्टी के संग काम करना शुरू कर दिया. इस काम को करते हुए सपना चौधरी ने अपने पर्सनल शोज करने भी शुरू कर दिए. अपने शो की शुरुआत सपना ने हरियाणा से की थी और आज पूरा देश उन्हें जानता है.
View this post on Instagram
एक शो के लिए सपना चौधरी अब 25 से 50 लाख चार्ज करती हैं. इसी टेलेंट के चलते सपना आज शानदार जिंदगी जी रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सपना के पास 50 करोड़ की संपत्ति है. बीएमडब्लू जैसी महंगी कार भी सपना के पास है. सपना का एक घर दिल्ली में है तो वहीं दूसरा घर दिल्ली बायपास पर है, जिसमें वो आजकल रहती हैं. सपना चौधरी ने वीर साहू के संग शादी की है.
ये भी पढ़ें:- टुन टुन का दर्दनाक सफर: परिवारवालों की हत्या के बाद घर से भागकर मुंबई आ गई थीं कॉमेडियन, ऐसे मिला फिल्मों में काम
ये भी पढ़ें:- क्या अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शादी करने वाले हैं रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, रणधीर कपूर ने दिया ये जवाब!