हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की शानदार फैन-फॉलोइंग देखने को मिलती है. छोटा हो या बड़ा हर कोई उन्हें पसंद करता है. सिर्फ हरियाणा के ही नहीं बल्कि देशभर के लोग अब सपना चौधरी को जानने लगे हैं. सपना चौधरी के एक ठुमके पर फैंस मर-मिटने के लिए तैयार नजर आते हैं. सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग के बारे में बात करें तो वो किसी बॉलीवुड स्टार्स से बिल्कुल भी कम नहीं है. अगर सपना चौधरी के बचपन के बारे में बात की जाए तो उनका बचपन बहुत ही ज्यादा गरीबी में गुजरा है. रोहतक में सपना चौधरी का जन्म हुआ था.


एक कंपनी में सपना के पिता काम किया करते थे. हालांकि सपना चौधरी जब 18 साल की थी तो उनके पिता का निधन हो गया था. सपना बच्चों में बड़ी थीं. ऐसे में घर की सभी जिम्मेदारी उनके सिर पर आ गई. बचपन से ही सपना चौधरी का शौक डांस करना था. ऐसे में सपना ने ये सोचा क्यों ना पैसे कमाने का जरिया अपने इस सपने में ही ढूंढ लिया जाए. इसी विचार को लिए हुए उन्होंने आर्केस्ट्रा पार्टी के संग काम करना शुरू कर दिया. इस काम को करते हुए सपना चौधरी ने अपने पर्सनल शोज करने भी शुरू कर दिए. अपने शो की शुरुआत सपना ने हरियाणा से की थी और आज पूरा देश उन्हें जानता है.