हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के स्ट्रगल और मेहनत के बारे में तो हर कोई जानता है. आज सपना चौधरी जिस मुकाम पर पहुंचीं हैं उसके पीछे किसी और का नहीं बल्कि उनकी मेहनत और स्ट्रगल है. महज 13 साल की उम्र से सपना चौधरी ने काम करना शुरू कर दिया था. इसके पीछे की वजह ये थी उनके पिता का निधन हो गया था. सपना चौधरी सबसे बड़ी बच्ची थीं. इसी वजह से परिवार का सारा भार उनके कंधों पर आ गया. सपना ने खूब मेहनत की. जिसमें उनकी मां ने उनका पूरा साथ दिया. इसी मेहनत की बदौलत सपना चौधरी देसी क्वीन बन पाईं.


सपना चौधरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो लड़कों को खूब पीटती थीं. इसके पीछे की वजह बताते हुए सपना ने कहा था कि लड़के जानते थे कि मैं रात में शोज करने जाती हूं. ऐसे में वो लोग नाइट शोज को लेकर खूब मजाक उड़ाते थे. जिससे सपना को गंदी वाइव्स आती थी. जब सपना चौधरी किसी भी लड़के को उनके बारे में बात करता सुन लेती थीं तो उनका खून खौल जाता था और उनकी खूब पिटाई किया करती थीं. सपना ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक उन्होंने खूब लड़कों की पिटाई की थी. 






सपना के अनुसार जो भी उनके बारे में कुछ बोलता था वो उनकी खूब पिटाई किया करती थीं. मालूम हो सपना चौधरी ने जब डांस करना शुरू किया था तो उन्हें महज 3100 रुपये मिला करते थे. लेकिन अब वो एक शो के लिए लाखों चार्ज करती हैं. इसी से सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें बिग बॉस (Bigg Boss) में जाने के बाद से सपना का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी देखने को मिला, जिसने उनके फैंस को शॉक्ड कर दिया.


ये भी पढ़ें:- जब श्रद्धा आर्या ने खुद सुनाई थी अपने प्रेम कहानी की दास्तां, बताया- कैसे पति राहुल नागल ने किया था प्रपोज


ये भी पढ़ें:- अंगूरी भाभी का किरदार चुनने से पहले शुभांगी अत्रे को पति ने दी थी ये सलाह!