सपना चौधरी डांस के साथ-साथ जब स्टेज पर गाया करती थीं रागिनी, ऑडियंस किया करते थे खूब पैसों की बरसात!
सपना चौधरी की आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो ट्रेंड होती है. फैंस उनकी वीडियो को खूब पसंद करते हैं और जमकर तारीफ भी करते हैं.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी जब भी किसी स्टेज पर परफॉर्म करती हैं तो उनके फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पाते हैं. जो भी लोग उस इवेंट में मौजूद होते हैं वो क्रेजी होते हुए दिखाई देते हैं. सपना चौधरी को देसी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है ऐसे में उनके डांस स्टेप्स के लाखों दीवाने हैं. लोग उनके ठुमकों पर अपनी जान छिड़कते हुए नजर आते हैं. यूट्यूब पर अक्सर सपना चौधरी की वीडियो ट्रेंड होती नजर आती है. सपना की कोई भी वीडियो जैसे ही रिलीज होती है, सेकंड में वायरल हो जाती है.
लगभग-लगभग सपना चौधरी के सभी सॉन्ग सुपरहिट साबित होते हैं. फिलहाल हम सपना चौधरी के पॉपुलर स्टेज डांस सॉन्ग के बारे में बात कर रहे हैं. वायरल हो रही वीडियो में सपना चौधरी सिंगर पेप्सी शर्मा के साथ दिखाई दे रही हैं. सपना के इस वीडियो को सोनोटेक हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर साल 2018 में रिलीज किया गया था. अब तक वीडियो को 4 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इसके व्यूज में लगातार बढ़ोरती देखने को मिल रही है.
वीडियो में पेप्सी शर्मा के संग सपना चौधरी रागनी गाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस गाने के बोल हैं- पतला दुपट्टा तेरा मुंह दिखे. सपना चौधरी गाना गाने के साथ-साथ वीडियो में देसी अंदाज में ठुमके लगाती हुई भी नजर आ रही हैं. उस इवेंट में मौजूद लोग उनके शानदार परफॉर्मेंस का जमकर लुफ्त उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सपना चौधरी का ये कोई पहला वीडियो नहीं है जिसे फैंस ने इतना पसंद किया हो. सपना चौधरी के हर वीडियो को फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिलता है.
ये भी पढ़ें:- शादी में आलिया भट्ट ने पहने बेहद सुंदर कलीरे, इनमें भी छुपा है रणबीर कपूर से कनेक्शन
ये भी पढ़ें:- आलिया के मंगलसूत्र में भी छिपा है रणबीर के लिए उनका बेइंतहा प्यार, जानिए कैसे है खास