हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने गानों और डांस से इंडस्ट्री में एक अलग जगह बना ली है. सपना के लाइव शो देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं. सपना को उनके फैंस देसी क्वीन कहते हैं. सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. सपना के वीडियो और फोटोज का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. सपना के बारे में फैंस को जानना बहुत पसंद है. बहुत ही कम लोगों को पता है कि महिपालपुर में जन्मी सपन चौधरी की परवरिश हरियाणा में नहीं बल्कि दिल्ली में ही हुई है. आज हम आपको उनके बचपन और स्कूल के दिनों के बारे में बताते हैं.


सपना ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के राज खोले थे. उन्होंने बताया था कि वह बचपन मैं कैसी हुआ करती थीं और आज के स्कूल में पहले से कितना फर्क आ गया है जिसे देखकर वो चौंक जाती हैं.






सपना ने इंटरव्यू में बताया था कि उनका जन्म महिपालपुर में उनकी ताईजी के घर हुआ था. उनकी परवरिश दिल्ली में हुई है. स्कूल भी दिल्ली में ही रहे हैं. दिल्ली में बहुत छोटे छोटे स्कूलों में उनकी पढ़ाई हुई है.


टीचर की इस सजा से लगता था डर
सपना ने बताया कि मेरे भांजे स्कूल जाते हैं. मैं देख रही थी कि टैक्नोलॉजी कितनी आगे बढ़ गई है. उनका होमवर्क फोन पर आता है. उनकी मां को उनके बारे में सारे अपडेट रहते हैं. आज के स्कूल और पहले के स्कूल में बहुत फर्क था. सपना ने आगे कहा कि आज जो लड़कियां लड़कों से नॉर्मली बात कर लेती हैं वैसा उस टाइम होता नहीं था. हमारी टीचर हमे पनिशमेंट के तौर पर बोला करती थी कि कल अगर होमवर्क नहीं किया तो लड़कों के साथ बैठा दूंगी. वो एक डर सा हो जाता था.


मां देती थी ये धमकी
सपना ने आगे बताया कि उस समय में हमारी मां हमे होमवर्क करवाती थी. कहती थी कर लो पढ़ लो. मम्मी की धमकी अलग होती थी पढ़ाई नहीं की तो तुमसे ढाबे पर बर्तन मंजवाउंगी.वो हमारा टाइम पीरियड था वो बहुत अच्छा था हम डरते थे. आज बच्चों में डर नहीं रहा है.


ये भी पढ़ें: भाबी जी घर पर हैं: होली पर मॉडर्न कॉलोनी में सजी शायरों की महफिल, अनीता भाभी की शायरी सुन तिवारी जी हुए 'फ्लैट'!


बॉलीवुड के इस एक्टर के लिए अपनी शादी तोड़ने के लिए तैयार थीं भारती सिंह ! हीरो का नाम जानकर हो जाएंगे हैरान