Saif Ali Khan की 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी के वारिस नहीं होंगे Taimur Ali Khan- Jeh, आखिर क्यों?
Saif Ali Khan Property: आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि सैफ अली खान इस संपत्ति में से एक पैसा भी अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे.
Saif Ali Khan New Worth: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का परिवार भारत के सबसे अमीर परिवारों में से एक है. सैफ शाही परिवार से हैं. सैफ अली खान की संयुक्त संपत्ति की बात करें तो उसमें हरियाणा में पटौदी पैलेस और भोपाल में उसकी पुश्तैनी संपत्ति भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन सभी संपत्ति की कीमत लगभग 5000 करोड़ रुपये है. हालांकि आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि सैफ अली खान इस संपत्ति में से एक पैसा भी अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे. उनके बच्चों सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं.
View this post on Instagram
जाहिर है कि पटौदी हाउस से संबंधित सभी संपत्तियां और बाकी की संपत्तियां भारत सरकार के विवादास्पद शत्रु विवाद अधिनियम के अंतर्गत आती हैं और इस तरह कोई भी ऐसी किसी भी संपत्ति या संपत्ति का उत्तराधिकारी होने का दावा नहीं कर सकता है जो इसके दायरे में आती है. अगर कोई व्यक्ति शत्रु विवाद अधिनियम का विरोध करना चाहते हैं और किसी भी संपत्ति पर दावा करना चाहते हैं जो उन्हें लगता है कि उनका अधिकार है, तो उन्हें उच्च न्यायालय का रुख करना होगा.
रिपोर्टों के मुताबिक सैफ अली खान के परदादा,हमीदुल्लाह खान ब्रिटिश शासन के तहत नवाब थो और उन्होंने कभी भी अपनी सभी संपत्तियों के लिए एक वसीयत नहीं बनाई. क्योंकि उनको ऐसा लगता था कि इस संपत्ति के कारण परिवार के अंदर विवाद हो सकते हैं. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी और मां शर्मिला टैगोर हिंदी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उनके पूर्वज पटौदी रियासत के नवाब थे. तो ऐसे में सैफ पटौदी परिवार के 10वें नवाब के तौर देखें जाते हैं. तैमूर, सैफ के छोटे बेटे और इस खानदान के छोटे नवाब होने के नाते वो उनकी सम्पत्ति के वारिस नहीं हो पाएंगे.
जब Kareena Kapoor से डरकर बोले Saif Ali Khan, 'अगर मैंने ऐसा किया होता तो वो मुझे जान से मार देती'