सारा अली खान ने सोनू सूद की संस्था में किया सहयोग, एक्टर ने बताया- 'हीरो'
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद रात-दिन लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. सोनू की संस्था में एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी अपना सहयोग दिया है. सारा की मदद के लिए सोनू ने उनका शुक्रिया अदा किया है.
![सारा अली खान ने सोनू सूद की संस्था में किया सहयोग, एक्टर ने बताया- 'हीरो' sara ali khan contributed in sonu sood foundation actor called her a real super hero सारा अली खान ने सोनू सूद की संस्था में किया सहयोग, एक्टर ने बताया- 'हीरो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/951479aad73947281fa257f6804f98c7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते लोगों के सामने जरूरी सामान की मुश्किल भी खड़ी हो गई है. यहां तक कि कई मरीजों को तो ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं मिल पा रहा है. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद रात-दिन ऐसे मरीजों की मदद में लगे हुए हैं. सोनू से लोग सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हैं और वह मदद भी करते हैं. यही वजह है कि सोनू के साथ अब अन्य कई स्टार्स भी आगे आए हैं.
एक्ट्रेस सारा अली खान भी इनमें से एक है. सारा ने सोनू सूद की संस्था में सहयोग राशि दी है. सोनू ने कहा कि सारा के इस कदम ने देश के युवाओं को आगे आकर मदद करने के लिए प्रेरित किया है. सोनू ने सारा को 'हीरो' तक बता दिया है. सारा ने सोनू की संस्था और उनके एनजीओ के लिए अपना सहयोग दिया है. सारा के फैन्स भी इसको लेकर एक्ट्रेस की काफी तारीफ कर रहे हैं.
Thank you so much my dear Sara Ali Khan for your contribution to the @soodfoundation! Extremely proud of you & keep on doing the good work. You have inspired the youth of the nation to come forward and help during these difficult times. You are a hero 🤗@sara_ali_khan95
— sonu sood (@SonuSood) May 8, 2021
सोनू सूद ने सारा अली खान की तारीफ करते हुए लिखा, 'सोनू सूद संस्था में सहयोग के लिए शुक्रिया सारा अली खान. हमें तुम पर गर्व है और ऐसे ही अच्छा काम करती रहो. तुमने इस देश के युवाओं को आगे आकर मदद करने के लिए प्रेरित किया है. तुम एक हीरो हो.'
सोनू सूद की पोस्ट पर लोगों ने भी कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सोनू सूद इस मुश्किल समय में मदद और सहयोग के लिए आपका भी बहुत-बहुत शुक्रिया. आपकी विनम्रता, दयालुता और शक्ति की बहुत सराहना की जाती है. शुक्रिया हमारे देश को नई ऊर्ज देने के लिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपके जैसे लोगों की हमारे देश में बहुत जरूरत है जो लोगों की बेशर्त मदद करते हैं.'
ये भी पढ़ें-
Kapil Sharma के शो पर Virat Kohli ने किया था खुलासा, ऐसे बनी थी उनकी पहली गर्लफ्रेंड
Neliima Azeem ने अपने तलाक पर कहा- Shahid सिर्फ 3.5 साल का था जब मैं पंकज कपूर से अलग हुई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)