पापा सैफ से हिटलर और स्टालिन पर बात करती हैं Sara Ali Khan, कहा- सेट पर जाकर सीखीं एक्टिंग की जरूरी बारीकियां
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने और अपने पापा सैफ अली खान के बीच की बातचीत के बारे में कई खुलासे किए हैं. सारा ने कहा कि वे आज भी हिटलर और स्टालिन के बारे में बात करते हैं. सारा ने कहा कि फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान उन्हें एक्टिंग का सही मतलब समझ आया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने और अपने पिता सैफ अली खान के बीच की बातचीत के बारे में खुलकर बात किया है. सारा ने कहा कि उनकी फिल्मों के अलावा भी कई टॉपिक्स पर बात होती है. शर्मीला टैगोर की 25 वर्षीय पोती और अभिनेता अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा ने कहा कि उनके लिए पहले फिल्मों का कोई खास मतलब नहीं था. फिल्मों के बारे में बात करते हुए सारा ने कहा कि भले ही वह एक्टर्स के बीच में पली-बढ़ीं लेकिन उनको फिल्मों के बारे में सेट पर जाकर ही जरूरी बारीकियां सीखने को मिली.
सारा ने बताया कि पहले फिल्मों में एक्टिंग का सही मतलब 'कांटा लगा' गाना आया कभी खुशी कभी गम की पू (करीना कपूर) का रोल प्ले करना ही लगता था. हालांकि, जैसे जैसे वे बड़ी हुईं, फिल्मों के प्रति उनका नजरिया भी बदलता गया. सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान उन्हें एक्टिंग का सही मतलब समझ आया. सारा ने कहा, "मुझे लगता है एक्टिंग के लिए आपको हार्ड वर्क और डेडिकेशन की जरूरत पड़ती है. फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान हम सब ने बहुत मेहनत की और आज परिणाम आप सब के सामने है.
सैफ अली खान ने की हैं दो शादियां
बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने जीवन में दो शादियां की हैं. पहली शादी सैफ ने अमृता सिंह (Amrita Singh) से साल 1991 में अपने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. सैफ ने अपने से 13 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह का हाथ थामा था. सैफ के अमृता सिंह से दो बच्चे हुए सारा अली खान और इब्राहिम. दो बच्चे होने के बाद अमृता और सैफ के रिश्तों में खटास आने लगी और दोनों साल 2004 में तलाक ले लिया. दोनों बच्चों की जिम्मेदारी अमृता सिंह ने ली थी.
साल 2002 में सैफ-करीना की हुई थी शादी
इसके बाद सैफ अली खान और करीना कपूर की नजदीकियों की चर्चा हर तरफ होने लगे. साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन अमृता सिंह ने दोनों के रिश्ते को काफी मेच्योरिटी से हैंडल किया. इतना ही नहीं अमृता सिंह ने अपने बेटी को अपने पति की शादी में जाने के लिए खुद अपने हाथों से तैयार किया. अमृता सिंह ने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला से बेहद सुंदर लहंगा खरीद कर अपनी बेटी को गिफ्ट किया था. सारा ने अपने पिता की शादी में अनारकली सूट के साथ नेकलेस और ईयररिंग्स को कैरी किया हुआ था.
ये भी पढ़ें :-