Sara Ali Khan birthday wishes to grandmother Sharmila Tagore: सारा अली खान (sara ali khan) यूं तो पूरे पटौदी परिवार की लाडली हैं, उनकी क्यूट अदाएं उन्हें सभी की फेवरेट बनाती है. बुआ सबा और सोहा से लेकर पापा सैफ की परी हैं सारा. लेकिन दादी शर्मिला टैगोर(Sharmila Tagore) के साथ वो स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. अब दादी के जन्मदिन पर सारा अली खान (Sara ali khan) ने खास तस्वीरें शेयर की हैं और उन्हें बेहद ही स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया है. सारा अली खान दादी शर्मिला टैगोर के बर्थडे (Sharmila Tagore Birthday) पर उनसे मिलने पहुंचीं और शानदार तस्वीरों को कैमरों में कैद कर लिया. जिन्हें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इन तस्वीरों में सारा अली खान कॉटन अनारकली सूट में नजर आ रही हैं. तो वहीं शर्मिला टैगोर ने ब्लू कलर का सूट पहना है. साथ ही उन्होंने इसके साथ लाल रंग की खूबसूरत शॉल कैरी की.
इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा – जन्मदिन मुबारक हो बड़ी अम्मा. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. हमेशा हमारे साथ बने रहने के लिए शुक्रिया. इंशाल्लाह – मैं आपको इसी तरह गर्व महसूस कराती रहूं.
वहीं सिर्फ पोती सारा अली खान ही नहीं बल्कि बेटी सोहा अली खान ने भी मां शर्मिला टैगोर को खास विश किया है. उन्होंने मां के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. कुछ समय पहले शर्मिला टैगोर बेटी सोहा और नातिन इनाया के साथ पटौदी पैलेस में ही समय बिताती नजर आई थीं.
वहीं बहू करीना कपूर भी सास शर्मिला टैगोर के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. उन्होंने शर्मिला टैगोर की पुरानी खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
शर्मिला टैगोर एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने अपने दौर में आराधना, कश्मीर की कली, अमर प्रेम, दाग, चुपके चुपके, आ गले लग जा जैसी फिल्मों में काम किया और हिट फिल्में बॉलीवुड को दी. उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा राजेश खन्ना के साथ जमी. अब शर्मिला टैगोर की बहू और पोती भी फिल्मों में कायम है.