Sara Ali Khan- Katrina Kaif को देती हैं वर्कआउट में टफ कॉम्पटिशन, देखें वीडियो
सारा ने अपने वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, 'वेक अप, जम्प अप, पुश अप, हेड अप, बर्न अप, लेवल अप'.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में एक और वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सारा के इस वीडियो पर कटरीना कैफ ने कमेंट करते हुए लिखा 'ओह रेजा ट्रेडमिल बनी हॉप्स'. आपको बता दें, कैटरीना कैफ अपनी फिटनेट को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं और किसी भी दिन अपने वर्कआउट को करने में पीछे नहीं रहतीं. लॉकडाउन के दिनों भी कैटरीना कैफ ने अपने वर्कआउट को घर की छत पर जारी रखा था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
वहीं सारा ने अपने वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, 'वेक अप, जम्प अप, पुश अप, हेड अप, बर्न अप, लेवल अप'.
View this post on Instagram
सारा अली खान के इस वीडियो ने इटरनेट पर तहलका मचा दिया है. जैसा कि आप सभी को पता है कि फिल्मों में आने से पहले सारा अली खान ने अपना वजन बहुत कम किया था. वीडियो में सारा अली खान ने ब्लैक कलर का एथलीजर पहना हुआ है. सारा अली खान ने अपने नए वर्कआउट वीडियो से इंटरनेट पर आग लगा दी है. वहीं कैटरीना कैफ सारा अली खान के इस वीडियो को देख काफी हैरान हो गई हैं.
सारा अली खान ने अपने इस वीडियो को कई घंटो पहले शेयर किया था. अभी तक इस वीडियो को 4.5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नं.1' में देखा गया था. इसके बाद अब सारा अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी.