Sara Ali Khan speaks about Taimur Ali Khan: एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हाल ही में एक मजेदार खुलासा किया है. यह खुलासा क्या है यह बताने से पहले आपको बता दें कि सारा अली खान एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी हैं. सारा और इब्राहिम एक्टर सैफ की पहली वाइफ अमृता (Amrita Singh) के बच्चे हैं. सैफ और अमृता अब साथ नहीं हैं और दोनों के बीच तलाक हो चुका है. बहरहाल, आज जो खुलासा हम करने जा रहे हैं वो सैफ-करीना (Kareena Kapoor Khan) के बड़े बेटे ‘तैमूर’ (Taimur) से जुड़ा हुआ है. जी हां, कुछ समय पहले ही सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उनके भाई तैमूर ने उन्हें ‘गोल’ कहकर बुलाया था.
![ABP News Sara Ali Khan को इस नाम से बुलाते हैं Taimur Ali Khan, सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/3b3cb0606ddd79c76b3e67f545a11c03_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा इंटरव्यू के दौरान यह भी स्पष्ट करती हैं कि तैमूर उनकी बॉडी शेमिंग नहीं कर रहे थे बल्कि यूं हीं उन्हें गोल कहा था लेकिन कुछ भी हो उन्हें ये शब्द तैमूर के मुंह से सुनकर बहुत मज़ा आया था. बहरहाल आपको बता दें कि सारा ने यह बातें ‘फीट अप विथ द स्टार्स’ के तीसरे सीजन में कही थीं. बात यदि करियर फ्रंट की करें तो सारा ने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में सारा के साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था. इसके बाद वह सिंबा, लव आज कल 2 में नजर आईं.
वहीं, हाल के दिनों में सारा अली खान डिस्कवरी प्लस ओरिजिनल के एक शो ‘मिशन फ्रंटलाइन’ को लेकर चर्चाओं में हैं. सारा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो कमांडो के गेटअप में दिखाई दे रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में सारा वीरांगना कमांडो फ़ोर्स के साथ ट्रेनिंग लेते दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें: Sara Ali Khan की नाक में लगी थी चोट, अब बुआ Saba Ali Khan ने बताया उनका हाल
अमृता सिंह से तलाक के बदले सैफ अली खान को चुकाने पड़े थे करोड़ो रुपये, खाली हो गए थे बैंक अकाउंट