Sara Ali Khan in Ladakh: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों लद्दाख में हॉलिडे मना रही हैं. उन्होंने अपने ट्रिप की फोटो और वीडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में सारा ने खूबसूरत मॉर्निंग व्यू से लेकर शांति स्तूप की झलक दिखाई है.




एक वीडियो में सारा झूला झूलते हुए टेरेस से खूबसूरत व्यू निहार रही हैं.वीडियो में कहीं बौद्ध मंत्र तो कहीं पाकीज़ा, सिलसिला और रोज़ा जैसी फिल्मों के गाने बैकग्राउंड म्यूजिक में प्ले हो रहे हैं.




बता दें कि सारा पिछले दिनों एक्ट्रेस राधिका मदान और सिंगर जसलीन के साथ एक गर्ल ट्रिप पर रवाना होते स्पॉट की गई थीं तब इस बात का खुलासा नहीं हुआ था कि वो लद्दाख जा रही हैं.




आपको बता दें कि सारा इस साल फैमिली के साथ मालदीव और कश्मीर जैसी खूबसूरत जगहों पर वेकेशन मना चुकी हैं जिनकी तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुई थीं.




आपको बता दें कि सारा पिछले दिनों से अक्षय कुमार, साउथ स्टार धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसकी शूटिंग नहीं हो पाई और फिल्म लटक गई. इसके डायरेक्टर आनंद एल राय हैं.




सारा की पिछली फिल्म की बात करें तो ये कुली नंबर 1 थी जिसमें वह वरुण धवन के साथ नज़र आई थीं. फिल्म फ्लॉप रही थी. इससे पहले सारा कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लव आजकल में नज़र आई थीं जो कि फ्लॉप रही थी. सारा ने 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें उनकी परफॉरमेंस को काफी सराहा गया था. इसके बाद वह फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह के साथ दिखाई दी थीं.  


ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan के बर्थडे पर Kareena Kapoor ने शेयर किया उनकी अगली फिल्म Bhoot Police का Teaser, जानिए क्या कहा?  


बहू Kareena Kapoor के बारे में क्या सोचती हैं सास Sharmila Tagore, खुद किया बड़ा खुलासा