Sara Ali Khan ने फैंस को किया कन्फ्यूज, पोस्ट की Mystery Men की तस्वीर
कौन है तस्वीर में दिख रहा ये शख्स, जिस्की तस्वीर शेयर करते हुए सारा ने पूछा पहचानिए. एक्ट्रेस की इस तस्वीर को देखकर फैंस काफी कन्फ्यूज हो गए हैं. क्या खास है इस तस्वीर में देखिए
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अलि खान अपने मस्तमौला अंदाज के लिए काफी फेमस हैं. सारा फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देखकर फैन्स भी कन्फ्यूज हो गए. इस एक तस्वीर ने सभी के अंदर एक खलबली सी मचा दी है.
'7 नंबर' की जर्सी में आखिर कौन है ये
दरअसल सारा ने एक शख्स की तस्वीर शेयर की है, लेकिन तस्वीर में उस शख्स का फेस नजर नहीं आ रहा है. बैक से ली गई इस तस्वीर में मिस्ट्री बॉय खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. घुंघराले बाल, रेड कलर की स्पोर्ट टी शर्ट पहने ये शख्स पीछे से किसी हीरो से कम नहीं लग रहा है. शख्स टी शर्ट पर '7 नंबर' के साथ ही ‘IGGY’ लिखा हुआ है. इस तस्वीर को देखकर सारा ने ऐसा कैप्शन दिया है जिसे पढ़ कर फैंस काफी कन्फ्यूज हैं और तरह तरह के कयास लगा रहे हैं सारा ने कैप्शन में लिखा है 'अंदाजा लगाइए ये किसकी बैक है' इसके साथ ही एक्सट्रेस ने ये भी लिखा 'पहचान कौन ?'
सारा ने फैंस को किया कन्फ्यूज
अब जब ऐसा कैप्शन होगा तो कोई कन्फ्यूज तो होगा ही. चलिए हम आपका कन्फ्यूजन दूर कर देते हैं. तस्वीर में दिख रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि सारा का छोटा भाई इब्राहीम हैं. इब्राहीम काफी स्पोर्टी पर्सन है और क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रखते हैं. ये तस्वीर वो अपनी स्पोर्ट जर्सी पहने हुए हैं. इब्राहीम की ये तस्वीर सारा ने क्लिक कर के पोस्ट कर दी. जो देखते ही देखते फैंस के बीच वायरल हो गई.
इब्राहिम और सारा की है स्ट्रॉन्ग बॉडिंग
आपको बता दें कि सारा और इब्राहीम के बीच काफी अच्छा रिश्ता है. अक्सर दोनों साथ में फनी वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. जिन्हें देखकर पता चलता है कि भाई बहन के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है वहीं वैकेशन पर भी अक्सर साथ में जाते हैं.
फिल्म 'अतरंगी' में नजर आएंगी सारा
View this post on Instagram
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी' में नजर आने वाली है. इस फिल्म में सारा के सात पहली बार अक्षय कुमार और धनुष स्क्रीन शेयर करेंगे. बीते दिनों ही आगरा में फिल्म की शूटिंग हुई थी जिसकी तस्वीरे सारा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. सारा आखिरी बार फिल्म' कुली नंबर 1' में नजर आईं थी ये फिल्म बॉक्स ॉपिस पर काफी बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी.
इसे भी पढ़ेंः Shilpa Shetty कातिलाना अंदाज में शूटिंग करने पहुंचीं, Flying Kiss दिया तो घायल हुए लोग, देखें तस्वीरें साड़ी पहन जब-जब घर से निकलीं Malaika Arora, लूट लिए लाखों दिल, एक साड़ी तो एक लाख से भी महंगी है Sahid Kapoor से लेकर Randeep Hooda ने की Pawri, वीडियो शेयर कर बने ट्रेंड का हिस्सा