Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce Reason: अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शादी साल 1991 में हुई थी. वहीं, शादी के 13 साल बाद 2004 में इनका तलाक हो गया था. आपको बता दें कि इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चे हुए थे जिनके नाम सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) है. आज हम आपको बताएंगे कि अपने पेरेंट्स के तलाक पर एक बार सारा अली खान ने क्या कहा था. एक्ट्रेस ने कहा था कि, पेरेंट्स को अलग होते देखना उनके लिए आसान बात नहीं थी.


सारा कहती हैं कि, ‘मेरे अन्दर एज से ज्यादा मैच्योर होने की टेंडेंसी है, मैं महज 9 साल की उम्र में यह जान गई थी कि मेरे पेरेंट्स साथ रहकर खुश नहीं हैं. वहीं, अलग-अलग रहते ही इनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था’. 




 
सारा ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि उन्होंने पूरे 10 सालों तक अपनी मां को हंसते हुए नहीं देखा था और तलाक के बाद वे खुश थीं. एक्ट्रेस के अनुसार, उनकी मां एक बार फिर से हंसने लगी थीं, मुस्कुराने लगी थीं और जोक्स सुनाने लगी थीं. सारा ने यह भी बताया था कि उनके पेरेंट्स भले ही अलग हो गए थे लेकिन वे इस बात से खुश थीं कि अब उनके पेरेंट्स अलग होकर बेहद खुश थे.




सारा ने कहा था कि उन्हें अपनी मां को मस्ती मजाक करते देखना अच्छा लगता है क्योंकि बचपन में उन्होंने यह सबकुछ बहुत मिस किया था.  आपको बता दें कि तलाक के बाद बच्चो की कस्टडी अमृता सिंह के पास ही थी. वहीं, सैफ ने इस तलाक के बाद साल 2012 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से दूसरी शादी कर ली थी.


KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी


KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका