Sara Ali Khan की बुआ ने शेयर की उनके बचपन की अनदेखी फोटो, कैप्शन में लिखी ये बात
हाल ही में सोशल मीडिया पर सारा अली खान की बचपन की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो अपनी मां अमृता सिंह के साथ खिलखिलाते हुए नज़र आ रही हैं. ये फोटो सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी (Saba Pataudi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैंस के बीच लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सारा अली खान की अनदेखी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस फोटो को सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी (Saba Pataudi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें नन्ही सी सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ नजर आ रही हैं. सारा अली खान की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है. फोटो में सारा काफी स्टाइलिश लग रही हैं.
View this post on Instagram
सारा अली खान की उस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ सबा पटौदी ने कैप्शन में लिखा, ‘एक मां की दुनिया और उसकी प्रकृति उसकी औलाद होती है. पुरानी आर्काइव से मुझे ये फोटो मिली है’.
सारा अली खान ने अपनी बुआ की इस फोटो पर रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने सबा पटौदी की पोस्ट पर तीन दिल वाले इमोजी बनाए हैं. शेयर की गई फोटो में सारा बेहद ही छोटी नज़र आ रही हैं. सारा इस फोटो में अपनी मां अमृता सिंह की गोदी में बैठी हैं. फोटो में सारा खिलखिलाकर हंसते हुए दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि सारा अली खान अपनी अगली फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ अभिनेता अक्षय कुमार और धनुष की मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इससे पहले सारा अली खान आखिरी बार फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आई थीं.