Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ओपन रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के तलाक को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि पेरेंट्स को अलग होते देखना उनके लिए आसान नहीं था. सारा ने कहा, मेरे अंदर अपनी एज से ज्यादा मैच्योर होने की टेंडेसी है. यहाँ तक कि 9 साल की उम्र में मैं ये जान गई थी कि घर में रह रहे दो व्यक्ति खुश नहीं हैं और अचानक आप ये देखने लगते हैं कि दोनों अलग-अलग घरों में खुश हैं. अब मेरी मां को ही ले लीजिए जिनको शादी के बाद 10 सालों तक मैंने हंसते हुए नहीं देखा और अचानक वह खुश और उत्साहित दिखने लगीं जिसकी वह हक़दार भी थीं.




सारा बोलीं, मैं नाखुश क्यों रहना चाहूंगी अगर दो घरों में मेरे दो पेरेंट्स रहते हैं जो कि खुश हैं? तो मैं बता दूँ कि ये सब इतना मुश्किल नहीं था. अब दोनों (सैफ-अमृता) बेहद खुशनुमा और पॉजिटिव माहौल में रहते हैं. मैं अपनी मां को हंसते और मस्ती मज़ाक करते और बचकानी बातें करते देखती हूं जो कि मैंने पिछले कई सालों में मिस किया.उन्हें ऐसे देखने में मुझे बेहद सुकून मिलता है.




आपको बता दें कि सैफ और अमृता ने 1991 में शादी की थी. शादी के बाद दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बने थे जिनके नाम सारा और इब्राहिम अली खान हैं. बच्चों के पैदा होने के कुछ साल बाद सैफ-अमृता की शादी टूट गई और दोनों का 2004 में तलाक हो गया. इसके बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की. करीना से शादी के बाद सैफ दो बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के पिता बने. सारा और इब्राहिम करीना के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं. 


जब Saif Ali Khan से शादी के बाद मां बनने से हिचकिचा रही थीं Amrita Singh, एक्टर से जुड़ी इस खास वजह का किया था खुलासा


जब Amrita Singh को लेकर बोले थे Saif Ali Khan, ‘मैं दोबारा किसी को तलाश नहीं कर पाऊंगा, इसी वजह से मैं इन्हीं पर रुक गया’