Sara Ali Khan ने अपने पुराने दिनों को किया याद, जानिए तस्वीर शेयर कर क्या लिखा
सिम्बा अभिनेत्री ने कुछ साल पहले करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण के दौरान अपने वजन घटाने के बारे में बात की थी.
![Sara Ali Khan ने अपने पुराने दिनों को किया याद, जानिए तस्वीर शेयर कर क्या लिखा Sara Ali Khan remembers her old days, said- Once upon a time, my everything had changed Sara Ali Khan ने अपने पुराने दिनों को किया याद, जानिए तस्वीर शेयर कर क्या लिखा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/19135501/161546905_856307535225351_418005574433237712_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सारा अली खान ने रविवार का समय अपने दोस्तों के साथ ताश खेलते हुए बिताने का फैसला किया, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी. सारा ने एक और तस्वीर भी साझा की, जो उस समय की है जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा था. कुछ सालों बाद सारा में जबरदस्त बदलाव आया था. दोनों तस्वीरों में सारा को ताश खेलते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा ‘अभी भी ताश खेल रहे हैं. थ्रोबैक.’
सारा अली खान जिम में खासा एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर प्लेट्स के साथ वर्कआउट करती नजर आती हैं. सारा को एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ भी वर्कआउट करते देखा गया था. सिम्बा अभिनेत्री ने कुछ साल पहले करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण के दौरान अपने वजन घटाने और परिवर्तन यात्रा के बारे में बात की थी.
शो के दौरान, करण जौहर ने सारा अली खान की दो क्लिप प्ले की थी. जब वह कोलंबिया में अपनी पढ़ाई कर रही थीं. तब उनका वजन 96 किलो था. जिसके बारे में बात करते हुए सारा ने कहा, ‘मुझे पीसीओडी था. मैंने बहुत मुश्किल से अपना वजन कम किया है. आज भी मुझे पीसीओडी है.’
सारा के पिता सैफ अली खान ने उनकी मां अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद करीना कपूर से शादी कर ली थी. सारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से की थी. इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे. फिर उसके बाद उन्होंने सिम्बा और लव आज कल फिल्मों में काम किया.
सारा की आने वाली फिल्म के बारे में बात करें तो वो अक्षय कुमार और धनुष की अतरंगी रे फिल्म में दिखाई देंगी. सारा को आखिरी बार फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में वरुण धवन के साथ देखा गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)