पापा Saif Ali Khan की दूसरी शादी में खुद मां Amrita Singh ने Sara Ali Khan को किया था तैयार, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे. उनकी शादी में उनकी और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान भी शामिल हुई थीं.
![पापा Saif Ali Khan की दूसरी शादी में खुद मां Amrita Singh ने Sara Ali Khan को किया था तैयार, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा Sara ali khan revealed amrita singh makes her ready to go for saif ali khan and kareena kapoor wedding पापा Saif Ali Khan की दूसरी शादी में खुद मां Amrita Singh ने Sara Ali Khan को किया था तैयार, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/df48a43933838f51b8a03599e614d1a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sara Ali Khan On Saif-Kareena Wedding: कहते हैं बच्चों पर सबसे ज्यादा असर उनके माता-पिता का होता है. वह उन्हीं से जिंदगी में आगे बढ़ना सीखते हैं और उन्हीं की दी हुई सीख ही अपनी जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं. माता-पिता के अलग होने का असर सबसे ज्यादा उनके बच्चों पर पड़ता है मगर अमृता सिंह (Amrita Singh) ने अपने और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के तलाक का असर अपने बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) पर नहीं पड़ने दिया था. उन्होंने अकेले अपने दोनों बच्चों की बहुत अच्छे से परवरिश की. अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ ने साल 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली थी. सैफ और करीना की शादी में उनके दोनों बच्चे सारा और इब्राहिम शामिल हुए थे. सारा ने खुलासा किया था कि उनकी मां अमृता सिंह ने खुद सारा को तैयार करके शादी में भेजा था.
सारा अली खान ने सैफ की दूसरी शादी को एक्सेप्ट किया था और इसमें उनकी मां अमृता सिंह ने मदद की थी. अब सारा और करीना कपूर के अच्छे रिश्ते हैं. दोनों कई बार साथ में नजर आती हैं.
View this post on Instagram
सारा को अमृता सिंह ने किया था तैयार
सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां अमृता सिंह ने उन्हें शादी में जाने के लिए तैयार किया था. उन्होंने कहा था कि जब आपकी मां ऐसी हो कि वह कहें ये नहीं दूसरी चांदबाली पहनो. घर का माहौल खुशनुमा रहे तो आप चीजों को आसानी से एक्सेप्ट कर लेते हैं.
Oo Antava: पुष्पा में महज 3 मिनट के आइटम सॉन्ग के लिए Samantha Ruth को मिली भारी रकम
सारा हमेशा अपनी मां अमृता सिंह की तारीफ करती रहती हैं. उनका मानना है कि वह जो कुछ भी है वो अपनी मां की वजह से हैं. एक्टिंग में भी वह अपनी बेटी की मदद करती हैं. सारा ने सैफ और अमृता के तलाक पर कहा था कि दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. तलाक के बाद दोनों के जीवन में खुशियां आईं और खुल के अपनी जिंदगी जी पा रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)