सारा अली खान ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर अपने बारे में कही ये अजीब बात
इस तस्वीर की खास बात सारा अली खान का लुक है. जिस दौरान सारा की पुरानी तस्वीर को क्लिक किया गया था उस वक्त सारा हेल्दी नजर आती थीं.
![सारा अली खान ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर अपने बारे में कही ये अजीब बात Sara Ali Khan said this funny thing about herself while sharing a throwback picture सारा अली खान ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर अपने बारे में कही ये अजीब बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/11032159/tempsnip.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. इन तस्वीरों में वह एक ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहा हैं. अभिनेत्री की तरफ से शेयर किए गए कोलाज में एक थ्रो बैक तस्वीर शेयर की गई है. तस्वीर में एक अभी की सारा और एक कुछ वक्त पहले की सारा नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर की खास बात सारा अली खान का लुक है. जिस दौरान सारा की पुरानी तस्वीर को क्लिक किया गया था उस वक्त सारा हेल्दी नजर आती थीं. सारा के आज के लुक से इस उनकी पुरानी तस्वीर की तुलना करें तो दोनों में जमीन-आसमान का फर्क नजर आएगा.
इस तस्वीर के कैप्शन में सारा ने लिखा, ''कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं. पुरानी साड़ी की फोटो, सेम पोज, सेम एक्सप्रेशंस और वैसा है सजना धजना, वैसी ही प्रतिबद्धता. हां, एक बात और यह कि यह बच्ची कुछ खराब लग रही है और उसके डर से इस बात को समझा जा सका लेकिन इससे आगे बढ़कर चीजों को देखने की जरूरत है.''
आपको बता दें कि सारा ने बॉलीवुड में डेब्यू से पहले अपना काफी वजन कम किया. कई बार वो लोगों को ये बता चुकी हैं कि कुछ असंभव नहीं है. अब सारा अली खान लगातार जिम जाती हैं और खुद को फिट रखती हैं. सारी की पुरानी तस्वीर के साथ लेटेस्ट लुक देखने के बाद आप यही कहेंगे कि वाकई उन्होंने काफी मेहनत की है.
सारा को आखिरी बार इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' में देखा गया था. इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ काम करती नजर आईं थीं. इसके साथ ही सारा डेविड धवन की फिल्म 'कुली नंबर वन' की रीमेक में भी नजर आने वाली हैं.
यहां पढ़ें
Coronavirus: एक्टिंग छोड़ नर्स बनीं ये अभिनेत्री, पता चला तो कैटरीना कैफ ने दिया ये बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)