Maldives में वर्कआउट सेशन के दौरान दिखा Sara Ali Khan और Janhvi Kapoor का खास बॉन्ड, देखें Video
सारा अली खान और जाह्नवी कपूर को मालदीव में साथ में एक वीडियो में वर्कआउट करते देखा गया है. दोनों एक्ट्रेस कुछ दिनों के लिए मालदीव में छुट्टियां मनाने गई हैं.
बॉलीवुड की दो हसीनाएं सारा अली खान और जाह्नवी कपूर इन दिनों मालदीव में वेकेशन मोड पर हैं. दोनों एक्ट्रेस अपने फिटनेट को लेकर काफी सक्रिय रहती हैं. वो कहीं भी हो लेकिन दोनों हसीनाएं अपना वर्कआउट रूटीन को छोड़ती नहीं हैं. हाल ही में सारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो मालदीव में जाह्नवी कपूर के साथ वर्कआउट करते दिखाई दे रही है. सारा और जाह्नवी पूल साइड पर अपना वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है और फैंस खूब लाइक भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
जाह्नवी और सारा अपने वर्कआउट सेशन के दौरान स्ट्रेचिंग, वेट उठाना और एब्स पर काम करते दिखाई दे रहे हैं. सारा ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘फ्लो के साथ जाएं, स्थिर रहे और धीरे किक फिर उसके बाद स्क्वाट करें. फिर देखिए आपके फेस पर कैसे चमक आती है.’ जाह्नवी कपूर अपने दोस्तों के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही है जबकि सारा हाल ही में अपनी मां अमृता सिंह के साथ मालदीव पहुंची है. सारा और जाह्नवी मालदीव से अपने फैंस के मनोरंजन के लिए वीडियो और फोटोज साझा करती दिखाई दे रही हैं.
दोनों एक्ट्रेस इन दिनों बहुत ट्रेवल कर रही हैं. जाह्नवी को पिछले कुछ हफ्तों में न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलिस से मालदीव जाते हुए देखा गया था. वो अपनी बहन खुशी कपूर के साथ मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी. दूसरी ओर सारा अपने भाई, इब्राहिम अली खान और उनकी मां के साथ बर्फ से ढकी गुलमर्ग में छुट्टियां मनाते हुए दिखाई दी थीं.