Thankgiving Day: Sara Ali Khan ने फिल्म 'अतरंगी रे' के डायरेक्टर Aanand L Rai पर बरसाया प्यार, फोटो शेयर कर कही ये बात
Sara Ali Khan And Anand L Rai: एक्ट्रेस सारा अली खान ने अतरंगी रे फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ एक क्यूट फोटो शेयर कर उन्हें धन्यवाद दिया है. इस फोटो में दोनों की अच्छी बॉन्डिंग दिख रही हैं.
![Thankgiving Day: Sara Ali Khan ने फिल्म 'अतरंगी रे' के डायरेक्टर Aanand L Rai पर बरसाया प्यार, फोटो शेयर कर कही ये बात sara ali khan share photo with Atrangi Re director Aanand L Rai, and says thanks to him Thankgiving Day: Sara Ali Khan ने फिल्म 'अतरंगी रे' के डायरेक्टर Aanand L Rai पर बरसाया प्यार, फोटो शेयर कर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/2c7d0b4043cad5f6c06675a1a0a98876_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Film Atrangi Re: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. अतरंगी रे एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म हैं, जिसमें सारा अली खान दो लोगों के बीच में कन्फ्यूज दिखाई देंगी. इस बीच सारा ने फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय (Anand L Rai) के साथ एक फोटो शेयर की और उन्हें धन्यवाद दिया.
सारा ने शेयर की क्यूट सी तस्वीर
सारा अली खान ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो फिल्म के सेट की ही नजर आ रही हैं. उन्होंने पिंक कलर का दुपट्टा गले में पहना हुआ है और ब्राउन कलर का स्वेटर पहना हुआ है. सारा आनंद राय के कंधे पर सिर रखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. वहीं आनंद राय ने ब्लू एंड रेड जैकेट पहनी हुई हैं. इस फोटो में दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही हैं. इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी थैंक्सगिविंग, मैं सच में आनंद एल राय सर के लिए आभारी हूं..मुझे रिंकू देने के लिए धन्यवाद... लेकिन, पिक्चर अभी बाकी है"
अतरंगी रे फिल्म में सारा अली खान रिंकू नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं जो एकदम बिंदास है. फिल्म का ट्रेलर बेहद मजेदार है, जिसमें मस्ती और कॉमेडी का धमाल देखने को मिल रहा है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि धनुष और सारा की जबर्दस्ती शादी हो जाती हैं. दोनों एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते हैं. सारा बताती हैं कि वो घर से कई बार भाग चुकी हैं. इसके बाद बदलते हालातों में दोनों का रिश्ता भी कई उतार चढ़ाव से होकर गुजरता है. इस बीच अक्षय कुमार की भी धमाकेदार एंट्री दिखाई गई हैं. ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म काफी मसालेदार होने वाली है.
ये भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)