बॉलीवुड एक्टेस (Sara Ali Khan) सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह (Amrita singh) और भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ कश्मीर में बर्फीली पहाड़ों में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं. सारा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने इस सफर का आनंद उठाती दिख रही थीं. सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में एक फोटो कोलाज शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दे रही है.




सारा की कोलाज फोटो में एक प्लेट में खाने के सामान दिख रहा है. सात ही वो गर्म पानी का आनंद लेती हुई भी दिखाई दे रही हैं.  सारा ने गुलाबी रंग की जैकेट पहनी है और सामने वादियों को निहार रही हैं. सारा अपने वैकेशन के दौरान जो भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती है वो देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं.



सारा अली खान ने वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, 'नमस्ते दर्शकों, वॉच सारा. शर्म से मां चेहरा ढक रही हैं लेकिन मेरे दर्शकों कृपया फोन मत रखो.' सारा अली खान के इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है और काफी पसंद भी किया जा रहा हैं. सारा अली खान आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 में दिखाई दे थी.