पूरे देश में बीते बुधवार बड़ी धूमधाम से ईद मनाई गई है. इस मौके पर कई सितारों ने अपने फैन्स को ईद की बधाई भी दी है. वहीं बॉलीवुड के नवाब खानदान की बेटी भी ने भी इस दिन को बड़े ही खास तरीके से सेलिब्रेट किया है. बता दें कि सारा ने सोशल मीडिया पर ईद की बधाई देते हुए एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो अफने सबसे छोटे भाई जेह अली खान गोद में लिए नजर आ रही है.


सारा ने शेयर की जेह अली खान के साथ फोटो


सारा की इस फोटो में उनके साथ पापा सैफ अली खान  और उनके दोनों भाई इब्राहिम अली खान , तैमूर अली खान  भी नजर आ रहे हैं. लेकिन फोटो में फैन्स की ध्यान पर जेह पर ही जा रहा है. बता दें कि इस फोटो में सारा ने  जेह अली खान का फेस नहीं दिखाया है. उनके चेहरे पर एक हैप्पी इमोजी लगाई गई है. सारा की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में सारा एक फ्लोरल नाइट सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं.  



फैन्स ने दी ईद की बधाई


सारा की इस फोटो पर उनके फैन्स जमकर कमेंट और लाइक्स दे रहे हैं. और साथ ही वो उन्हें ईद की बधाई भी दे रहे हैं. बता दें कि करीना ने 21 जनवरी 2021 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था.


इन फिल्मों में नजर आएगी सारा


वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा बहुत जल्दी धनुष और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं.इसके अलावा उनके पास विकी कौशल स्टारर फिल्म द इमोर्टल- अश्वथामा भी है.


ये भी पढ़ें-


रूस की सड़कों पर साड़ी में डांस करती दिखी प्रिया प्रकाश वारियर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


Ajay Devgn ने शेयर किया ‘Bhuj The Pride Of India’ में नोरा का हिना रहमान लुक, देखें वीडियो