हवा में झूलते हुए योग कर सारा अली खान ने किया फैंस को हैरान, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
सारा आजकल मालदीव में मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ छुट्टियों का आनंद ले रही हैं. उन्होंने वहीं से ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
![हवा में झूलते हुए योग कर सारा अली खान ने किया फैंस को हैरान, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो Sara Ali Khan surprised fans by doing yoga while swinging in the air, the video went viral on the Internet हवा में झूलते हुए योग कर सारा अली खान ने किया फैंस को हैरान, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/22230223/sara.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एरियल योगा करते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो को अब तक 13 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
इस वीडियो में सारा कपड़े की रस्सी के सहारे झूलती नजर आ रही हैं। दरअसल, यह खुद को फिट रखने के लिए योग करने का एक तरीका है. सारा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ''वीकेंड में झूलते हुए.''
View this post on Instagram
बता दें सारा आजकल मालदीव में मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ छुट्टियों का आनंद ले रही हैं. उन्होंने वहीं से अपना ये योग वीडियो शेयर किया है. इससे पहले भी उन्होंने अपने वेकेशन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर डाली हैं.
काम की बात करें तो सारा अली खान हाल ही में वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर वन में नज़र आई थी. इस फिल्म को ओटीटी प्लेफॉर्म पर रिलीज किया गया था. ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई.
सारा अली खान ने 2018 में केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वह रणवीर सिंह के साथ ‘सिम्बा’ में भी नज़र आईं. ये फिल्में काफी चलीं. इसके अलावा सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में नज़र आएंगे.
यह भी पढ़ें:
जानें क्यों करीना कपूर को मां नहीं बोलती हैं सारा अली खान, कैसे हैं दोनों के रिश्ते
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)