जब सारा अली खान ने जाहिर की थी बॉलीवुड में कदम रखने की इच्छा, मां अमृता सिंह ने दिया था ये रिएक्शन
सारा अली खान जब एक्टिंग को अपना करियर बनाना चाहती थीं तो उन्होंने अपनी मां से इच्छा जाहिर की. जिस पर अमृता सिंह ने गजब का रिएक्शन दिया था.
![जब सारा अली खान ने जाहिर की थी बॉलीवुड में कदम रखने की इच्छा, मां अमृता सिंह ने दिया था ये रिएक्शन Sara Ali Khan Wanted To Debut In Bollywood Mother Amrita Singh Gave This Lesson to her जब सारा अली खान ने जाहिर की थी बॉलीवुड में कदम रखने की इच्छा, मां अमृता सिंह ने दिया था ये रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/b0685b1514d98ab1fa8dc07fb99d45a6_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन एक नए स्टार किड के डेब्यू की चर्चा होती है. ऐसे में जब पटौदी खानदान की लाडली सारा अली खान हिंदी सिनेमा जगत में केदारनाथ से कदम रखने वाली थीं तो सबकी निगाहें उनपर टिकी हुई थी. भला ऐसा हो भी क्यों न, जिसकी दादी शर्मिला टैगोर अपने दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस रहीं हो, मां अमृता सिंह (Amrita Singh) भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हों और पिता सैफ अली खान की एक्टिंग भी काबिल-ए-तारीफ है. इतना ही नहीं सारा के पिता की दूसरी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की गिनती भी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में होती है.
लेकिन ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि सारा अली खान ने जब अपनी मां अमृता सिंह के सामने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की इच्छा जाहिर की थी तो कुछ ऐसा हुआ था जिसके बारे में जान आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल अमृता सिंह ने अपनी बेटी की इच्छा जान उनकी हां में हां नहीं मिलाया बल्कि उल्टा आईना दिखा दिया था. अमृता सिंह ने सारा से कहा था- बहन अब टुनटुन का जमाना चला गया. एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने ये खुलासा किया था. इस बारे में बात करते हुए सारा ने कहा था- उस वक्त मैं काफी हेल्दी थी ऐसे में मुझसे मां ने कहा था- बहन टुनटुन का जमाना चला गया. तो अगर आपको एक्टर बनना है और एक्टिंग करनी है तो आप जानते हो कि क्या करना पड़ेगा.
इस बात में किसी भी तरीके से शरीर का मजाक उड़ाना शामिल नहीं था. मां अमृता सिंह की दी गई सलाह के बारे में बात करते हुए सारा अली खान ने कहा- मुझसे उन्होंने स्वस्थ्य होने के लिए कहा, लेकिन दूसरे और असली तरीके से. खुद के लिए मुझे पतला होना पड़ा. ये सिर्फ फिल्मों से जुड़ी चीज ही नहीं है बल्कि स्वास्थ्य से भी जुड़ी चीज है. एक वक्त था वो, जब मुझे उन्होंने आईना दिखाया था. सारा अली खान ने इंटरव्यू में लव आजकल के असफल होने के बाद मां द्वारा दी गई सलाह पर भी बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया- मुझसे उन्होंने कहा कि अगर आपके काम को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं तो आप सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं. सारा के करियर में उनकी ये बातें टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई.
ये भी पढ़ें:- 'इश्कबाज़' फेम अंकित सिवाच ने सुनाया मॉडलिंग की दुनिया का खौफनाक सच, की गई थी ऐसी डिमांड!
ये भी पढ़ें:- जब सलमान खान को दिल्ली की लड़की ने सरेआम मार दिया था थप्पड़, गुस्से में एक्टर ने कर दिया था ये काम!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)