Amitabh Bachchan और Amrita Singh की फिल्म की वजह से स्कूल में बना था Sara Ali Khan का मज़ाक, जानें वजह
When Sara Ali Khan made fun of in school: स्कूल के दिनों में सारा अली खान को इस फिल्म की वजह से काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी. इस बात का खुलासा खुद सारा ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में किया था.

When Sara Ali Khan was made fun of in school: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) की फिल्म 'मर्द' साल 1985 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की कैमिस्ट्री को लोगों ने बेहद पसंद किया था. हालांकि, इस फिल्म की वजह से अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को स्कूल के दिनों में काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी और इस बात का खुलासा खुद सारा ने करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' में किया था, जहां वो अपने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ पहुंची थीं.
View this post on Instagram
जब सारा अली खान से करण जौहर ने पूछा कि 'उनकी मां अमृता सिंह की वो कौन सी मूवी है जिसे वो बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं? इस पर सारा ने फिल्म 'मर्द' कहा. सारा ने कहा, 'वह फिल्म थी मर्द, जिसकी वजह से मुझे बहुत बार शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी थी. इस फिल्म में एक सीन था जिसमें मेरी मां अमिताभ बच्चन को सूखी हुई घांस के ढेर में किस करती हैं. इस सीन को लेकर स्कूल में मेरा बहुत मजाक बना था'.
View this post on Instagram
सारा की बात सुनकर सैफ अली खान ने कहा, 'अमिताभ बच्चन को किस करने में क्या ग़लत था?' तब सारा कहती हैं 'वो मां हैं मेरी, ये सब मेरे लिए बहुत अजीब था'. आपको बता दें कि सारा अपनी मां अमृता के बेहद करीब हैं. वो अपनी मां से बेहद प्यार करती हैं और ये बात वो कई बार मीडिया के सामने भी कह चुकी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर दोनों की बॉन्डिंग साफ देखने को मिलती है.
यह भी पढ़ेंः
जब Rekha को मिला था ‘नेशनल वैंप’ का तमगा, लोगों ने पोस्टर तक को कर दिया था काला
'तेरी मां बेवकूफ' Karan Kundraa ने Pratik की मां के लिए कहे अपशब्द तो भड़के स्टार्स, सुनाई खरी-खोटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

