Eid 2020: हिजाब पहन सारा अली खान ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, बेहद खास हैं तस्वीरें
सारा अली खान ने ईद के मौके पर अपने सभी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए मुबारकबाद दी है.

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को आपने मंदिर आते जाते और पूजा करते तो खूब देखा होगा. वहीं अब सारा ने ईद के मौके पर अपने सभी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए मुबारकबाद दी है. इसके साथ ही सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी खास तस्वीरें भी शेयर की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
वायरल तस्वीर सारा की दो तस्वीरों का कोलाज है. इन दोनों ही तस्वीरों में सारा हिजाब पहने बेहद मासूब लग रही हैं. जहां पहले वाली तस्वीर सारा के बचपन की है तो वहीं दूसरी तस्वरी सारा ही हाल ही की है जिसमें उनका मासूम के साथ साथ ग्लैमरस अंदाज भी देखने को मिल रहा है.
View this post on Instagram
बता दें, एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, ऐसे में उनके फोटो और वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. ऐसे में फैंस सारा की इस तस्वीर को भी खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही कमेंट बॉक्स में उन्हें भी ईद मुबारक कह रहे हैं.
आपको बता दें कि सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद सारा अली खान 'सिंबा' और 'लव आजकल' में भी नजर आईं. वहीं जल्द ही एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर वन' में भी मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी रे में भी दिखाई देंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

