एक्सप्लोरर
'अतरंगी रे' की पार्टी में सारा और धनुष ने काटा केक, तस्वीरों में नहीं दिखे अक्षय कुमार
पिछले कई हफ्तों से सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के लिए लगातार शूटिंग कर रहे थें. फिल्म की टीम ने दिल्ली से लेकर आगरा तक फिल्म के शूटिंग शेड्यूल पूरे किए हैं. अब फिल्म की पूरी टीम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
!['अतरंगी रे' की पार्टी में सारा और धनुष ने काटा केक, तस्वीरों में नहीं दिखे अक्षय कुमार Sara, Dhanush seen at 'Atrangi Ray' party ... Akshay Kumar not seen in pictures 'अतरंगी रे' की पार्टी में सारा और धनुष ने काटा केक, तस्वीरों में नहीं दिखे अक्षय कुमार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/30173634/saraakshaydhanush_b_ebolly_30jan20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीरों में वो अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के को-एक्टर धनुष के साथ केक कट करते हुए नजर आ रही है. इससे पहले भी ताजनगरी आगरा में अक्षय, सारा और धनुष की शूटिंग के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. ताजमहल परिसर में भी फिल्म के कुछ हिस्से को शूट किया गया है. लेकिन अब लगता है कि शूटिंग को कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया है. दरअसल इस बार फिल्म से जुड़ी शूटिंग टीम की रेप अप पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
सारा और धनुष ने किया सेलिब्रेट
इन तस्वीरों में फिल्म के पूरे क्रू के साथ सारा अली खान और धनुष दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय भी इन तस्वीरों में दिख रहे हैं. हालांकि खास बात ये कि अक्षय कुमार इस पार्टी की तस्वीरों में नजर नहीं आ रहे हैं. पहली तस्वीर में सार, धनुष और आनंद एल राय केक काटकर सेलीब्रेट करते दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में सारा धनुष को केक खिलाती दिख रही हैं. तो इसके अलावा सारा और आनंद एल राय साथ में पोज भी करते दिख रहे हैं. लेकिन अक्षय कुमार किसी भी तस्वीर में नहीं दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी 'अतरंगी रे'
वहीं तस्वीरों में सारा एथनिक स्टाइल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं तो धनुष स्पोर्टिंग लुक में दिख रहे हैं. इससे पहले सारा और धनुष की एक साथ क्रिसमस सेलीब्रेट करते हुए तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. खबरों के मुताबिक अतरंगी रे में सारा अली खान डबल रोल में दिखाई देंगी वहीं धनुष उनके प्रेमी का किरदार निभाएंगे. फिल्म अतरंगी रे 12 फरवरी 2021 को रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)