Bigg Boss Couples Marriage: इन कपल्स ने बिग बॉस के घर में लिए सात फेरे, भोजपुरी अदाकारा का नाम भी लिस्ट में शामिल
Bigg Boss Couples: बिग बॉस के घर में कई जोड़ियां बनती हैं तो वहीं कई शो के दौरान टूटती भी हैं. हालांकि, कई कपल्स ने बिग बॉस के घर में सात फेरे भी लिए हैं.
Couples Married in Bigg Boss House: बिग बॉस (Bigg Boss) टीवी की दुनिया का ऐसा शो है, जहां हर तरह का फ्लेवर देखने को मिलता है. रोमांस, कॉमेडी, एक्शन, लड़ाई और झगड़ा सभी एक एपिसोड में देखने को मिल जाता है. बिग बॉस (Bigg Boss) का इतिहास बड़ा ही मजेदार रहा है. बिग बॉस के घर में कई कपल्स ने शादी भी रचाई है. बिग बॉस के घर में सारा खान (Sara Khan) और अली मर्चेंट (Ali Merchant) ने प्यार भरी कसमें खाकर एक-दूजे संग रहने का वादा किया था.
बिग बॉस सीजन 4 (Bigg Boss Season 4) में आने से पहले ही सारा खान (Sara Khan) और अली मर्चेंट (Ali Merchant) एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. शो में अली ने सारा को शादी के लिए प्रपोज किया और दोनों नेशनल टीवी पर सात जन्मों के बंधन में बंध गए. सारा और अली (Sara Khan and Ali Merchant Marriage) की शादी में उनके माता-पिता को भी बुलाया गया था. शो के खत्म होने के बाद दो महीने में सारा खान और अली मर्चेंट (Sara and Ali Divorce) अलग हो गए थे. कपल की शादी टूटने के बाद बिग बॉस (Bigg Boss) मेकर्स पर कई सवाल भी उठाए गए थे कि यह सब टीआरपी के लिए हुआ.
बिग बॉस में सिर्फ सारा खान (Sara Khan) और अली मर्चेंट (Ali Merchant) की ही नहीं बल्कि भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) और विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) ने भी सात फेरे लिए थे. बिग बॉस सीजन 10 (Bigg Boss Season 10) में मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत कंटेस्टेंट के तौर पर आए थे. मोनालिसा दूसरी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने नेशनल टीवी पर शादी की थी.
View this post on Instagram
मोनालिसा औऱ विक्रांत सिंह राजपूत (Monalisa and Vikrant Singh Rajput Marriage) की शादी में बिग बॉस (Bigg Boss) के घर वाले बराती और घराती बने थे. साथ ही मेकर्स ने शादी में मोनालिसा (Monalisa) की मां और विक्रांत (Vikrant) की बहन को भी इनवाइट किया था. मोनालिसा और विक्रांत (Monalisa Marriage) अपनी शादी को बखूबी से निभा रहे हैं. कपल अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर खूबसूरत वीडियोज के साथ फोटोज भी शेयर करता है. मोनालिसा और विक्रांत की केमेस्ट्री को नेटीजन्स खूब पसंद करते हैं.