Sara Ali Khan And Kartik Aaryan Valentine Challenge: बॉलीवुड की चुलबुली और टैलेंटेड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को कौन नहीं जानता. नवाब की बेटी होते हुए भी सारा अपने सिंप्लिसिटी से सबका दिल जीतती हैं. सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी मजेदार कटेंट के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं. सारा की फैन फॉलोविंग उनकी हर पिक्चर के साथ बढ़ती जा रही है, क्योंकि लोगों को उनका बेबाक अंदाज भी काफी पसंद है, ऐसे ही एक बार एक इंटरव्यू में सारा ने अपने क्रश (Bollywood Crush) को लेकर भी खुलासा किया था.


य़े बात है फिल्म लव आज कल 2 की. जब एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कई शोज में जा रहे थे. हर तरफ पहले से ही अफवाहें थी कि सारा अली खान कार्तिक आर्यन को पसंद करती हैं. सारा ने एक इंटरव्यू में चल रहे चैलेंड राउंड के दौरान नेशनल टेलीविजन के सामने ये कबूल किया था कि उनका बॉलीवुड में पहला क्रश कार्तिक आर्यन ही हैं. 




दरअसल चैलेंज राउंड के दौरान होस्ट 2 राउंड कर रही थीं. पहले राउंड में कार्तिक आर्यन से जुड़े सवाल किए गए थे, जिसके जवाब एक दूसरे से छुपाते हुए सारा और कार्तिक दोनों को अपने ब्लैक बोर्ड पर लिखना था. बाद में होस्ट ये देखती कि क्या दोनों जवाब एक जैसे है.


Ekta Kapoor और मां Shobha Kapoor ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि शूटिंग हो गया सस्ता, Jeetendra ने Kapil Sharma Show में की थी तारीफ


इस गेम में जब दूसरा राउंड आया और होस्ट ने पूछा कि सारा अली खान का बॉलीवुड में पहला क्रश कौन हैं? इस सवाल पर सारा अली खान ने ब्लैक बोर्ड पर बड़े शर्माते इतराते हुए एरो साइन बनाया जो कार्तिक की तरफ इशारा कर रहा था. वही कार्तिक ने भी अपने बोर्ड पर कार्तिक आर्यन ही लिखा था. 


Sonam Kapoor के Lady Diors बैग में मेकअप की चीजें कम और होती हैं ये चीजें ज्यादा, जानिए




इस इंटरव्यू में सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन से जुड़े सारे सवालों में ज्यादातर के जवाब सही दिए थे. खास बात ये थी ये दोनों एक्टर फूड, ट्रेवल, फैशन सबके बारे में एक दूसरे को समझते है, और काफी हद तक एक जैसी चीजें पसंद करते हैं. हालांकि दोनों ही एक्टर्स अपने करियर पर फोकस्ड हैं और एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते है.