Sara Tendulkar Photo: Sachin Tendulker की बेटी Sara Tendulker की डेट नाइट तस्वीरें वायरल, इस शख्स का हाथ थामे दिखीं सारा
Sara Tendulkar Instagram: सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर की डेट नाइट की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. तस्वीरों में सारा किसी खास शख्स का हाथ पड़के नजर आ रही हैं.
![Sara Tendulkar Photo: Sachin Tendulker की बेटी Sara Tendulker की डेट नाइट तस्वीरें वायरल, इस शख्स का हाथ थामे दिखीं सारा Sara Tendulkar Photo: Sachin Tendulkar Daughter Sara Tendulkar Date Night Photos breaking the internet Sara Tendulkar Photo: Sachin Tendulker की बेटी Sara Tendulker की डेट नाइट तस्वीरें वायरल, इस शख्स का हाथ थामे दिखीं सारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/ee792f7e965f6d0128fc841f302a14d5_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Tendulkar Daughter Sara Tendulkar Date Night Photo: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाता है. आज भी सचिन देशभर के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. सचिन (Sachin Tendulkar Daughter) के साथ-साथ अब उनकी बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. सारा सोशल मीडिया लवर हैं और अपनी फोटो वीडियो को शेयर करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर डेट नाइट की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में किसी स्पेशल शख्स का हाथ थामे सारा नजर आ रही हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने लिखा-स्पेशल डेट नाइट.
दरअसल आप कुछ और सोचें उससे पहले हम आपको बता दें कि सारा ने फोटो में जिस स्पेशल शख्स का हाथ थाम रखा है वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर कनिका कपूर हैं. फोटो में कनिका का सिर्फ हाथ ही नजर आ रहा है. इन तस्वीरों को कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने भी अपने अकाउंट पर शेयर किया हुआ है. मालूम हो कि कनिका कपूर और सारा तेंदुलकर एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है. कुछ समय पहले सारा तेंदुलकर और कनिका कपूर को एक साथ लंदन में स्पॉट किया गया था.
सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर अपने पहले प्यार का खुलासा करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इंस्टाग्राम पर सारा ने जो फोटो शेयर की थी उसमें वो अपनी मां के संग नजर आ रही थीं. सारा की ये बचपन की तस्वीर थी. फोटो में सारा अपनी मां की गोद में बैठी हुई दिखाई दे रही थीं. उस फोटो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा था घर वही है-जहां वो है मेरी मां को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. सबसे अच्छी दोस्त है वो मेरी और उनसे मैं बहुत ज्यादा प्यार करती हूं.
ये भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)