भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे खेसारी लाल यादव का नया सॉन्ग लॉन्च हुआ है. इस सॉन्ग का नाम 'सरकार चलइले बा' है. ये सॉन्ग काफी मजेदार और सामाजिक जागरुकता पर आधारित है. इस गाने के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों और सावधानी के बारे में बताया जा रहा है. इसके अलावा कॉलिंग के दौरान आने वाले सरकारी वॉइस सूचना के फायदे भी बता रहे हैं.


'सरकार चलइले बा' भोजपुरी सॉन्ग में खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह ने परफॉर्म किया है. इसे खुद खेसारी लाल यादव और अंजली भारती ने गाया है. इसके बोल पवन पांडे ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक शंकर सिंह ने कंपोज किया है. इस म्यूजिक वीडियो को अभिषेक सिंह और संदीप यादव ने डायरेक्ट किया है. महेश आचार्य ने इसे कोरियाग्राफ किया है.


यहां देखिए खेसारी लाल यादव क नया सॉन्ग-




66 लाख से ज्यादा व्यूज

खेसारी लाल यादव के यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर इस गाने 30 सितंबर को लॉन्च किया गया था, जिसे अबतक 66 लाख से भी ज्यादा यानी 6,664,569 बार देखा जा चुका है. गाने में खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही हैं. दोनों ने कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया है. भोजपुरी गानों में इन दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता है.


सामाजिक जागरुकता पर गाने


बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में किसी मुद्दे पर तुरंत गाना बनाने के लिए पॉपुलर है. अपने गाने के जरिए भोजपुरी सिंगर्स जागरुकता फैलाते हैं. इनमें खेसारी लाल यादव, निरहुआ, पवन सिंह और अरविंद अकेला कल्लू का नाम सबसे ऊपर है. बिहार में बाढ़ के दौरान भी इन्होंने बाढ़ पीढ़ितों की मदद की थी.


Bigg Boss 14: निक्की तंबोली से शादी करना चाहते हैं सिद्धार्थ शुक्ला, घर में गौहर खान के साथ मचाया संग्राम