बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान का शुक्रवार तड़के निधन हो गया, लेकिन वह अपनी कला के जरिए अपने प्रशंसकों के दिल में हमेशा बनी रहेंगी. वह एक ऐसी कोरियाग्राफर थीं, जिन्होंने लगातार चार दशकों तक अपनी कला से बॉलीवुड डांस को नई परिभाषा दी. सरोज खान 10 साल की उम्र से सिनेमा में काम करती रहीं और फिल्मों में अपना करियर उन्होंने ग्रुप डांसर के तौर पर शुरू किया. इसके बाद तो सरजो खान ने माधुरी दीक्षित से लेकर श्रीदेवी को ऐसे ऐसे डांस मूव्स सिखाए की उन्होंने भी सिनेमा पर खूब राज किया. यहां डालिए सरोज खान के कुछ मशहूर गानों पर एक नजर:


तेजाब (1988) का 'एक दो तीन'
इस गाने ने माधुरी दीक्षित को रातोंरात स्टार बना दिया और उस जमाने की टॉप बॉलीवुड अभिनेत्रियों की सूची में शामिल कर दिया. 2018 में आई फिल्म 'बाघी 2' के लिए जैकलीन फर्नांडीज पर इस गाने का नया वर्जन तैयार किया गया था, लेकिन खान ने बेबाकी से कहा था कि वह इस प्रयास से बहुत प्रभावित नहीं थीं.



मिस्टर इंडिया (1987) का 'हवा हवाई'
यह गीत 1980 के दशक के सबसे बड़े चार्टबस्टर्स में से एक था और आज भी एक है. इसने श्रीदेवी को 'हवा हवाई' गर्ल के नाम से मशहूर किया.



नगीना (1986) का 'मैं नागिन तू सपेरा'
हरमेश मल्होत्रा की 'नगीना' बिना अधिक प्रचार वाली एक मामूली-सी फिल्म के रूप आई और कुछ ही समय में इसने रिकॉर्ड सफलता हासिल की. इस फिल्म ने श्रीदेवी को सुपरस्टार बना दिया. खान ने नागिन डांस के लिए जो कोरियोग्राफी की, वह आज भी लोकप्रिय है.



मिस्टर इंडिया (1987) का 'काटे नहीं कटते'
श्रीदेवी पर फिल्माए गए इस गीत को आज भी बॉलीवुड के सबसे कामुक डांस में से एक माना जाता है.



चांदनी (1989) का 'मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां
सरोज खान द्वारा निर्देशित साधरण लेकिन जबरदस्त एक्सप्रेशन वाला श्रीदेवी पर फिल्माया गया यह गाना अभी भी लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है.



थानेदार (1990) का 'तम्मा तम्मा लोगे'
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त पर फिल्माए गए इस गाने को भी सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. हाल ही में वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में इसे रीक्रिएट किया गया है.



सैलाब (1990) का 'हमको आज कल है'
सरोज खान ने अन्य अभिनेत्रियों की तुलना में माधुरी दीक्षित के साथ सबसे अधिक डांस एक्सपेरीमेंट किए. इस गाने की कोरियोग्राफी भी ऐसा ही एक एक्सपेरीमेंट था, जिसने धमाल मचा दिया था.



बेटा (1992) में 'धक धक करने लगा'
इस गाने के बाद ही कई लोगों के लिए माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की 'धक धक' गर्ल बन गईं हैं.



बाजीगर (1993) का 'ये काली काली आंखें'
इस गाने में काजोल और शाहरुख खान ने डांसफ्लोर पर कमाल का परफॉर्मेंस दिया है. सरोज खान को ये गाना इतना पसंद आया था कि इसके लिए समय निकालने उन्होंने अपने कई दूसरे कार्यक्रम छोड़ दिए थे.



खलनायक (1994) का 'चोली के पीछे'


माधुरी दीक्षित पर फिल्माया ये गाना भी बहुत लोकप्रिय है.



इस लिस्ट में और भी कई गाने हैं. जैसे - अंजाम (1994) का 'चने के खेत में', याराना (1995) का 'मेरा पिया घर आया', हम दिल दे चुके सनम (1999) का 'निम्बूडा', लगान (2001) का 'राधा कैसे ना जले', देवदास (2002) का 'डोला रे डोला', जब वी मेट (2008) का 'ये इश्क हाये', कलंक (2019) का 'तबाह हो गए' आदि.


खान ने माधुरी दीक्षित के साथ कई हिट गाने किए और उनकी आखिरी कोरियाग्राफी भी माधुरी दीक्षित के लिए ही रही. कलंक फिल्म का गाना 'तबाह हो गए' का डांस डायरेक्शन सरोज खान ने ही किया था.