Bhojpuri Song: काजल राघवानी के कमरे में खिड़की से घुस गए Khesari Lal Yadav, मजेदार है ये वीडियो
Sarso Ke Sagiya: खेसारी लाल यादव अपनी हर दूसरी वीडियो में काजल राघवानी के साथ नजर आते हैं. इन दिनों खेसारी और काजल का एक गाना खूब चर्चा में छाया हुआ है.
Khesari Lal Yadav And Kajal Raghwani Viral Video: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) का नाम बच्चा-बच्चा पहचानता है. खेसारी लाल यादव अपनी दमदार पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं. खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत के वह नामी चेहरे हैं जो आज भोजपुरी जगत में ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी खूब नाम कमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग खूब देखने को मिलती है. तो वहीं खेसारी लाल यादव की बेस्ट जोड़ी सिर्फ और सिर्फ काजल राघवानी के साथ जमती है, और इनकी दमदार केमिस्ट्री को देख दर्शक भी इनके कायल हो चुके हैं. खेसारी लाल यादव अपनी हर दूसरी वीडियो में काजल राघवानी के साथ नजर आते हैं. इन दिनों खेसारी और काजल का एक गाना खूब चर्चा में छाया हुआ है. इस गाने का टाइटल सरसों के सगिया (Sarso Ke Sagiya ) रखा गया है.
इस गाने की शुरुआत होती है काजल राघवानी के साथ. देखें तो किस तरह काजल राघवानी अपने बिस्तर पर लेटी हुई किताब पड़ती दिख रही हैं. तो वहीं काजल रघवानी के कमरे की खिड़की से खेसारी लाल यादव की एंट्री होती है. काजल को खिड़की से निहारते खेसारी उनके सपनों में डूब जाते हैं. और सपनों में ही एक धमाकेदार गाने की महफिल जमा देते हैं.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का यह गाना 4 साल पहले भोजपुरिया वर्ल्ड पर रिलीज किया गया था. इस गाने को 53 मिलियन से भी ज्यादा बाहर देखा जा चुका है. यह शानदार गाना फिल्म मेहंदी लगा के रखना का है. और इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. प्रियंका सिंह ने इस वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ सुरों का जादू चलाया है.
सालों बाद TV पर एंट्री करने जा रहे हैं 'लाल सिंह चड्ढा' एक्टर आमिर खान, देखें मजेदार प्रोमो वीडियो
Bharti Singh के बेटे गोला बने Harry Potter, क्यूट फोटो पर हार जाएंगे अपना दिल