ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ टीवी का जाना-माना चेहरा है. हाल ही में वो 35 साल की हो गई है. उन्होंने अपनी फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. दीपिका इस दौरान की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए इसे अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ स्पेशल डे बताया है.
दीपिका ने काटा बर्थडे पर केक
इन तस्वीरों में दीपिका एक चॉकलेट केक काटती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि पिछले काफी दिनों से दीपिका के ससुर यानि शोएब इब्राहिम के पिता ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती थे. वहीं अब उनका तबीयत पहले से काफी ज्यादा ठीक है. जिसके बाद दीपिका के बर्थडे पर ये सेलिब्रेशन किया गया है.
शोएब ने शेयर किया था नोट
वहीं इससे पहले शोएब ने अपने पिता के ठीक होने पर फैन्स के साथ एक नोट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, धन्यवाद आपसब को, पापा के लिए इतनी सारी दुआओं के लिए और इतना प्यार देने के लिए. पापा की आज सुर्जरी थी, और अल्हम्दुलिल्लाह वो अब ठीक हैं, निगरानी में हैं, इंशाअल्लाह दो दिन में चलने भी लगेंगे. आप सब की दुआओं का बहुत बहुत शुक्रिया.
फैन्स के फेवरेट है दीपिका-शोएब
शोएब और दीपिका टीवी के सबसे फेमस और क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों की पहली मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी और बाद में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. लगभग पांच साल तक डेटिंग करने के बाद, इन्होंने 22 फरवरी, 2018 को शोएब के भोपाल वाले घर में जाकर शादी कर ली. शादी में इंडस्ट्री और परिवार के उनके करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
इन सीरियल्स में आए है दोनों नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका कक्कड़ को आखिरी बार ससुराल सिमर का 2 में एक कैमियो भूमिका में देखा गया था. दूसरी ओर, शोएब ने रहना है तेरी पलकों की छाँव में, कोई लौट के आया है और इश्क में मरजावां जैसे लोकप्रिय शोज में काम किया है.
ये भी पढ़ें-
सेट पर नुसरत भरुचा को आया अटैक, हिंदुजा अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बेडरेस्ट पर एक्ट्रेस