हर कोई जानता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता 80 के दशक में वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ रिलेशनशिप में थी. विवियन और नीना की एक बेटी मसाबा गुप्ता है, जो कि अब एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. नीना के पिता ने उनकी सिंगल मदर के तौर पर काफी मदद की और उनकी जिंदगी के संघर्ष के दिनों में उनकी रीढ़ की हड्डी बने.
लेकिन मसाबा के जन्म से पहले फिल्ममेकर, एक्टर और नीना गुप्ता के करीबी दोस्त सतीश कौशिक ने उन्हें शादी के लिए ऑफर किया था. उस वक्त नीना गुप्ता प्रेग्नेंट थीं. वह मसाबा को अपनी बेटी के तौर पर भी स्वीकार करने के लिए तैयार थे.
अपना नान देने के लिए तैयार थे सतीश कौशिक
नीना गुप्ता ने अपनी बायोग्राफी 'सच कहूं तो' में लिखा था,"परेशान मत हो, अगर बेबी सांवले रंग के साथ पैदा होती है, तुम कह सकती हो कि ये मेरा बेबी है और हम शादी कर लेंगे. कोई भी इस पर शक नहीं करेगा."
बेबी केयर और काम में बैलेंस बनाया
इससे पहले, नीना ने एक बच्चे की अकेले देखभाल करने और एक एक्ट्रेस के रूप में काम को लेकर बैलेंस बनाने पर बात कही. उन्होंने कहा कि लाइफ के एक प्वाइंट पर यह उनके लिए कठिन था. इसलिए, जब उन्होंने अपनी उम्र के 50वें पड़ाव में विवेक मेहरा से शादी की, तो उन्होंने अपने वर्क शेड्यूल को लेकर काम करना शुरू किया.
शादी के बाद किया बहुत काम
नीना गुप्ता ने कहा,"उस समय जब मेरी शादी हुई तो मैंने कुत्ते की तरह काम किया था, खासकर टेलीविजन में, जो मेरे लिए मुश्किल था. अकेले बच्चे की देखभाल करना और काम करना मेरे लिए बहुत कठिन था. तो, मैंने कहा, 'अब मेरी शादी हो गई है, मैं एक आरामदायक जीवन जीऊंगी, मैं पार्लर जाऊंगी, मैं मालिश के लिए जाऊंगी, जो मैंने कई सालों तक कभी नहीं किया."
ये भी पढ़ें-
Imtiyaz Ali Birthday: पर्दे पर इम्तियाज अली ने दी प्यार को अलग पहचान, ये हैं इनकी Must Watch फिल्में