एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने खुले विचारों और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी के तजुर्बों को किताब की शक्ल दी है. नीना गुप्ता की किताब रिलीज होते ही लोगों का ध्यान खींच रही है और इन दिनों चर्चा की वजह बनी हुई है. इस किताब में एक जगह जिक्र है कि एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक ने उन्हें कैसे शादी का प्रस्ताव दिया था. वो भी उस वक्त जब मसाबा उनके पेट में थीं. ताकि मसाबा को पिता का प्यार मिल सके.


हम पुराने दोस्त हैं- सतीश कौशिक


किताब में हुए जिक्र को लेकर सतीश कौशिक ने कहा कि नीना से उनकी दोस्ती साल 1975 से है. हम एक दूसरे को नैन्सी और कौशिकन के नामों से पुकारते हैं. मैं उनके परिवार को भी अच्छे से जानता था. हम दिल्ली में करोल बाग के पास रहते थे. हम दोनों ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में साथ पढ़े थे और थिएटर में काफी एक्टिव रहे हैं. सतीश कौशिक हंसते हुए कहते हैं कि वो जब हमारे यहां आती थी तो हंगामा मच जाता था. वो हर किसी को इम्प्रैस कर लेती थी. उसके विचार और बात रखने का तरीका लोगों को प्रभावित करता था. उसके बाद नीना ने एनएसडी ज्वाइन कर लिया.



हमने कई फिल्मों में साथ काम किया है


उन्होंने बताया कि, फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए हम दोनों ने साथ ही स्ट्रगल भी किया. हम दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया था. उसके कुछ वक्त बाद हम दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए. अब सिर्फ अच्छी यादें ही बची हैं. जिस तरीके से नैन्सी ने अपने जीवन में चुनौतियों का सामना किया है उसके लिए मैं उनका बेहद सम्मान करता हूं. खास जब वो प्रेग्नेंट थीं.


मुश्किल वक्त में सपोर्ट करने की थी कोशिश-कौशिक


सतीश कौशिक ने कहा कि मैंने हमेशा इस बात को समर्थन किया है कि कैसे उस वक्त भी एक लड़की ने बिना शादी किए एक बच्ची को जन्म देने का फैसला किया था. सच्चा दोस्त होने के नाते मैं उनके साथ खड़ा हुआ और हिम्मत दी. आपने उनकी किताब में जो कुछ भी पढ़ा वो एक दोस्त का दूसरे दोस्त के लिए प्यार और सपोर्ट था. मैं बस ये चाहता था कि वो अकेला महसूस ना करें. क्योंकि दोस्त होते ही इसलिए हैं. जैसा कि किताब में लिखा, मैंने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. मैंने उनसे कहा था कि मैं हूं ना, तू चिंता क्यों करती है. इसके बाद नैन्सी की आंखों में आंसू आ गए थे. उस दिन के बाद हमारी दोस्ती और मजबूत हो गई. मुझे खुशी है कि एक एक्टर के तौर पर वो अच्छा कर रही हैं. साथ ही वो एक बेहद अच्छे इंसान के साथ शादीशुदा भी हैं.



नीना ने किताब में लिखने से पहले मुझे सब बताया था


वहीं जब उनसे पूछा गया कि, क्या उन्हें नीना की किताब में अपने जिक्र होने की बात पहले से पता था. इस सवाल के जवाब में सतीश कौशिक ने कहा कि हां उसने मुझसे इस बारे में पूछा था. मैंने नैन्सी से कहा था कि लिख तू आराम से, नो प्रॉब्लम. मेरी पत्नी शशि भी नीना और मेरे बीच के इक्वेशन को अच्छे से जानती है. नीना हमारे घर आती रहती हैं. वो हमारी दोस्ती को समझती हैं और इसकी इज्जत करती हैं.


ये भी पढ़ें-


'सइयां जी' वीडियो सॉन्ग ने पार किए 400 M व्यूज, नुसरत भरुचा बोलीं- मेरे लिए काफी बड़ी बात


Sherni Movie: विद्या बालन बोलीं- आपको 'शेरनी' बनने के लिए दहाड़ने की जरूरत नहीं है