Satyajit Ray Death Anniversary: जिनके पास खुद चलकर आया था ऑस्कर, भारत सरकार ने दिए थे 32 नेशनल अवॉर्ड
Satyajit Ray Death Anniversary: सत्यजीत रे अपने शानदार करियर में कई ऐतिहासिक फिल्में बनाईं. उन्हें फिल्मी दुनिया में शानदार काम करने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था और भारत सरकार ने 32 राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिए थे.
सत्यजीत रे को आज इस दुनिया को अलविदा कहे 29 साल हो चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए काम आज भी फिल्म मेकर्स के लिए मिसाल हैं. सत्यजीत रे ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी और उनकी फिल्मों का ही जादू है जो आज सिनेमा इतना आगे पहुंच गया है. सत्यजीत को उनके काम के लिए ऑस्कर से भी नवाजा गया था और भारत सरकार से उन्हें 32 राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे जो किसी भी कलाकार के कदम को साबित करने के लिए काफी हैं.
सत्यजीत रे का बचपन काफी गरीबी से गुजरा क्योंकि उनके पिता का निधन हो चुका था और उनकी मां के कंधों पर ही सारी जिम्मेदारी थी. सत्यजीत रे ने ग्राफिक्स डिजाइनर की नौकरी करना शुरू किया, लेकिन फ्रांसीसी निर्देशक जां रेनोआ से उनकी मुलाकात ने सब पलटकर रख दिया और यहीं से पहली बार उनके दिमाग में फिल्म बनाने का आइडिया. साल 1950 में वह ऑफिस के काम से लंदन गए. यहां उन्होंने कई फिल्में देखीं, लेकिन फिल्म 'बाइसिकल थीव्स' देखकर उनका आइडिया निश्चय में बदल गया.
सत्यजीत रे के लिए कोलकाता आया था ऑस्कर
भारत लौटने के बाद उन्होंने फिल्म बनाने पर काम शुरू कर दिया. 1952 में उन्होंने नौसिखिया टीम के साथ पहली फिल्म पाथेर पंचोली की शूटिंग शुरू कर दी. हालांकि कोई फाइनेंसर न होने की वजह से फिल्म की शूटिंग बीच में ही रुक गई और उनकी मदद के लिए बंगाल सरकार आगे आई. सरकार की मदद से ये फिल्म पूरी हुई और सिनेमाघरों में रिलीज की गई तो सुपरहिट साबित हुई. फिल्म में उनकी काम को लेकर कई अवॉर्ड मिले. इसके बाद उन्होंने चारूलता, महापुरुष, कंचनजंघा जैसी कई हिट फिल्में बनाई.
भारत सरकार की तरफ से सत्यजीत रे को 32 राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए. 1985 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 1992 में उन्हें भारत रत्न और ऑस्कर 'ऑनरेरी अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट' भी दिया गया, लेकिन तबीयत ठीक न होने की वजह से ऑस्कर लेने नहीं जा सके बल्कि उन्हें ऑस्कर देने खुद पदाधिकारियों की टीम कोलकाता आई थी. इसके करीब एक महीने बाद 23 अप्रैल 1992 को सत्यजीत रे का निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें-
विराट कोहली ने बेटी को डेडिकेट किया IPL 2021 का पहला अर्धशतक, वायरल हो रहा वीडियो