Social Media Users Makes Meme On John Abraham Movie Satyameva Jayate 2 Trailer: जॉन अब्राहम (John Abraham) की अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) का ट्रेलर मेकर्स ने सोमवार को रिलीज कर दिया. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. सत्यमेव जयते 2 फिल्म में जॉन अब्राहम ट्रिपल भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलने वाले हैं. हालांकि सत्यमेव जयते 2 के ट्रेलर रिलीज से फैंस को उतनी खुशी नहीं हुई. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स का दौर चल पड़ा.
सोशल मीडिया यूजर्स जॉन अब्राहम की एक्टिंग को भी निराशाजनक बना रहे हैं. साथ ही ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि फिल्म के ट्रेलर को देख चक्कर आने लगे हैं. इन मीम्स को पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. इस फिल्म के ट्रेलर में जॉन अब्राहम जबरदस्त स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम के संग दिव्या खोसला कुमार भी दिखाई देंगी.
दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) सत्यमेव जयते 2 से एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. दिव्या खोसला कुमार आखिरी बार फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में नजर आई थीं. इस फिल्म में दिव्या के संग अक्षय कुमार और बॉबी देओल नजर आए थे. दिव्या ने भले ही इस बीच एक्टिंग ना की हो लेकिन कई फिल्मों को प्रोड्यूस जरूर किया है.
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म सत्यमेव जयते का सीक्वल है सत्यमेव जयते 2. उस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सत्यमेव जयते की घोषणा कर दी गई थी. सत्यमेव जयते फिल्म में जॉन अब्राहम अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था.
सत्यमेव जयते फिल्म में जॉन अब्राहम के संग आयशा शर्मा (Aisha Sharma) नजर आई थीं. सत्यमेव जयते आयशा शर्मा की डेब्यू फिल्म थी. आयशा बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की छोटी बहन हैं. अक्सर दोनों बहनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है.
ये भी पढ़ें..