(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अपनी 'इलू-इलू' इमेज से कभी बाहर ही नहीं निकल पाए Vivek Mushran, अब छोटे-मोटे रोल से चला रहे करियर
उम्मीद की जा रही थी कि विवेक का करियर ऊँचाइयां छुएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. विवेक ने राम जाने, ऐसी भी क्या जल्दी है, फ़र्स्ट लव लेटर, अनजाने जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन ये सफल नहीं हो पाईं.
बॉलीवुड में आए कई सितारे वन फिल्म वंडर साबित हुए. इनमें एक्टर विवेक मुश्रान (Vivek Mushran) का नाम भी शामिल है. विवेक ने 1991 में आई फिल्म सौदागर से डेब्यू किया था जिसमें उनके अपोजिट मनीषा कोइराला थीं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. खासकर इनपर फिल्माया गया गाना इलू इलू काफी फेमस हुआ था. फिल्म हिट हुई थी और विवेक को फिल्म में दिलीप कुमार और राजकुमार जैसे लेजेंड्री स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला था.
उम्मीद की जा रही थी कि विवेक का करियर ऊँचाइयां छुएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. विवेक ने राम जाने, ऐसी भी क्या जल्दी है, फ़र्स्ट लव लेटर, अनजाने जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन ये सफल नहीं हो पाईं. इसके बाद विवेक ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने शुरू कर दिए.बतौर हीरो सफल ना होने की विवेक ने वजह एक इंटरव्यू में साझा की थी.
उन्होंने कहा था, लोग मुझे सौदागर की इलू-इलू वाली इमेज से आगे देख ही नहीं पाए,मेरी प्रतिभा का इस्तेमाल किया ही नहीं गया, एक्टर के तौर पर मुझे अच्छे मौके दिए ही नहीं गए, मैंने कुछ किरदारों से अपनी इमेज ब्रेक करने की भी कोशिश की लेकिन इसे नहीं स्वीकारा गया.इंडस्ट्री अपने परसेप्शन पर काम करती है जिसे तोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है. विवेक फिल्म वीरे दी वेडिंग में एक गे पुरुष के किरदार में भी नज़र आ चुके हैं. वह अब तक सपोर्टिंग किरदारों के जरिए ही अपना करियर चलाने को मजबूर हैं. अब वह 51 साल के हो चुके हैं. विवेक ने सोन परी, किटी पार्टी, भास्कर भारती जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया है.