Bhabi Ji Ghar Par Hain: Anita Bhabhi बनी Saumya Tandon ने क्यों छोड़ दिया था शो? अब किया खुलासा
Bhabi Ji Ghar Par Hain Starcast: सौम्या टंडन (Saumya Tandon) द्वारा शो 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hain) छोड़ने के बाद कई तरह की अटकलें और अफवाहें सुनने को मिली थीं.
Bhabi Ji Ghar Par Hain: कॉमेडी टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hain) आज भी दर्शकों के बीच पॉपुलर है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं जिनमें मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari), अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi), विभूति नारायण मिश्रा (Vibhuti Narayan Mishra) और अनीता भाभी (Anita Bhabhi) आदि शामिल हैं.
आज हम आपको इस कॉमेडी टीवी सीरियल में अनीता भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) के बारे में बताएंगे. लगभग पांच सालों तक अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं और इसे घर-घर में पॉपुलर बनाने वालीं सौम्या अब इस सीरियल का हिस्सा नहीं हैं. सौम्या द्वारा यह शो छोड़ने के बाद कई तरह की अटकलें और अफवाहें सुनने को मिली थीं.
हालांकि, तब ना सिर्फ शो के मेकर्स बल्कि खुद सौम्य टंडन ने भी इस पूरे मसले पर चुप्पी साध ली थी. अब खबर है कि पिछले दिनों दिए एक इंटरव्यू में खुद सौम्या ने यह बताया है कि उन्होंने यह शो क्यों छोड़ा था. सौम्या के अनुसार बतौर एक्ट्रेस वे कुछ नए रोल्स और नया चैलेंज लेना चाहती थीं. लंबे समय तक एक सा रोल करने के चलते उन्हें इस बात की जरूरत महसूस हुई थी. एक्ट्रेस के अनुसार, उनके इस डिसीजन से शो के साथी कलाकार भी सहमत थे.
यही नहीं, सौम्या की एक समय के बाद हर दिन टीवी के सामने आने की इच्छा भी खत्म हो चली थी. खुद एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था. सौम्या ने यह भी कहा कि उनके शो छोड़ने के बाद जो भी खबरें और अफवाहें सामने आईं वे निराधार थीं. आपको बता दें कि सौम्या के यह शो छोड़ने के बाद टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Neha Pendse) अनीता भाभी का किरदार निभा रही हैं.