Bhabi Ji Ghar Par Hain Star Cast: भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) टेलीविजन का एक पॉपुलर शो है. यह शो सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. कई सेलेब्स इस शो में सालों से टिके हुए हैं और उनकी पहचान अब अपने किरदारों से ही बन गई है. सौम्या टंडन(Saumya Tandon) भी लंबे समय तक इस शो से जुड़ी रहीं लेकिन दो साल पहले उन्होंने ये शो छोड़ दिया था. सौम्या इस शो में अनीता भाभी का किरदार निभाती नजर आती थीं.


वह इस किरदार में बेहद पॉपुलर हो गई थीं लेकिन इसी दौरान उन्होंने ये शो छोड़कर सबको चौंका दिया. शो छोड़ने के बाद सौम्या ने इसकी वजह भी बताई थी. दरअसल एक फैन ने सोशल मीडिया पर उनसे पूछा था कि वह शो से क्यों चली गईं. इसपर सौम्या ने बिना कुछ छुपाए बिंदास होकर इस सवाल का जवाब दिया था.




उन्होंने कहा था, मैं इस शो में एक ही किरदार निभाते-निभाते बोर हो गई थी इसलिए मैंने शो छोड़ा. मैं कुछ नया करना चाहती हूं, इस किरदार को सालों से कर रही थी इसलिए मजा नहीं आ रहा था. आपको बता दें कि शो छोड़ने के बाद सौम्या अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फोटो और वीडियो शेयर करके फैन्स से जुड़ी रहती हैं.




उनके शो छोड़ने के बाद अनीता भाभी क रोल में पहले नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) की एंट्री हुई थी. कुछ महीने इस किरदार को निभाने के बाद नेहा ने भी शो छोड़ दिया जिसके बाद विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Shrivastava) को शो में उनकी जगह लिया गया. विदिशा को शो में अनीता भाभी के रोल में काफी पसंद किया जा रहा है. 


शोले के गब्बर सिंह बनकर अमर हो गए Amjad Khan लेकिन एक एक्सीडेंट के बाद ऐसा बढ़ा वजन कि हो गई मौत!