Saumya Tandon worried about her Afghanistan friends: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात बद से बदतर हो गए हैं. वहां से कई झंकझोर देने वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और उसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया है. एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) भी उनमें से एक हैं. टीवी शो भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में अनीता भाभी का किरदार निभाकर चर्चा में आईं सौम्या ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में अफगानिस्तान में खींची गई एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा,अफगानिस्तान में रहने वाले मेरे दोस्तों के लिए प्रार्थनाएं. मैंने अफगानी लड़की की तरह एक बार काम किया था और वहां तकरीबन एक महीने तक रुकी थी, यह काफी समय पहले की बात है.
एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें वहां रहने वाले अपने दोस्तों की बेहद चिंता सता रही है. उन्होंने कहा कि वह 2008 में काबुल गई थीं, ये देखना काफी दुखदाई है कि कैसे वहां के लोग अपनी ज़िंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं. वहां से सामने आ रहे विजुअल हृदयविदारक हैं. मैं वहां के लोगों की सुरक्षा की कामना करती हूं. सौम्या को उस दोस्त की भी चिंता सता रही है जिसके घर वह ठहरी थीं. सौम्या ने कहा, हमारी यूनिट में दो महिलाएं थीं. जिसमें मेरी को-एक्टर और एक क्रू मेंबर शामिल थीं.
उन्होंने बताया था कि महिलाओं के लिए वहां जीवन कितना कठिन है और उन्हें अपनी आज़ादी के लिए कितना लड़ना पड़ता है. अपने एक महीने के स्टे के दौरान मैंने वहां कई दोस्त बनाए लेकिन अब वहां मेरा किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उम्मीद है वो सुरक्षित होंगे. मैं असहाय महसूस कर रही हूं लेकिन मेरी दुआएं उनके साथ हैं.
ये भी पढ़ें:
सौम्या टंडन ने घूमर सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, अब तक लाखों बार देखा जा चुका है यह वीडियो