गौतम-सौंदर्या से पहले इन सेलेब्स ने भी Bigg Boss में खूब किया रोमांस, किसी का हुआ ब्रेकअप, किसी ने की सगाई!
Love stories in Bigg Boss: बिग बॉस 16 में इस समय सौंदर्या शर्माऔर गौतम विग के बीच की नजदीकियां खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं.
Bigg Boss Couples: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss) जहां एक ओर कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाले लड़ाई-झगड़ों और नई-नई कंट्रोवर्सीज के लिए जाना जाता है. वहीं, इस रियलिटी टीवी शो में कई जोड़ियां भी देखने को मिलती हैं जो खूब चर्चाओं में रहीं हैं. बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को ही लीजिए जहां इस समय सौंदर्या शर्मा (Saundarya Sharma) और गौतम विग (Gautam Vig) के बीच की नजदीकियां खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं. इसी क्रम में आज हम आपको बिग बॉस की कुछ ऐसी चर्चित जोड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी नजदीकियों के खूब चर्चे हुए थे.
इस लिस्ट में पहला नाम आता है अनुपमा वर्मा (Anupama Verma) और आर्यन वैद्य (Aryan Vaidya) का जो बिग बॉस के पहले सीजन में नज़र आए थे. आपको बता दें कि बिग बॉस में आने से पहले ही इनका ब्रेकअप हो चुका था. हालांकि, शो के दौरान यह दोनों एक-दूसरे को फिर दिल दे बैठे थे.
कहते हैं कि आर्यन ने अनुपमा को 20 से अधिक बार प्रपोज किया था. बहरहाल, शो से बाहर आते ही अनुपमा और आर्यन का फिर से एक बार ब्रेकअप हो गया था. इसी क्रम में अगला नाम आता है कुशाल टंडन और गौहर खान का, यह जोड़ी बिग बॉस 7 (Bigg Boss 7) में नज़र आई थी.
शो के दौरान कुशाल टंडन (Kushal Tandon) और गौहर खान (Gauahar Khan) का रोमांस खूब चर्चाओं में आया था. हालांकि, शो से निकलने के बाद, जब बात शादी की आई तो मामला अटक गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी शादी अलग-अलग धर्म का होने एक चलते नहीं हो पाई थी.
वहीं, बिग बॉस की चर्चित जोड़ियों में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान का नाम भी आता है. यह जोड़ी बिग बॉस 14 में नज़र आई थी और शो के दौरान इनकी नजदीकियां भी खूब चर्चाओं में रही थी. आपको बता दें कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद पवित्र और एजाज आज भी एक-दूसरे के काफी करीब हैं और दोनों ने सगाई कर ली है.
बिग बॉस 14 में ही अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) की जोड़ी भी दर्शकों को देखने को मिली थी. शुरू-शुरू में तो यह दोनों अपने रिश्ते को छिपाते रहे लेकिन बाद में इसे सार्वजनिक कर दिया था.