आज से सावन महीना शुरू हो चुका है. सावन का महीना बेहद खास और रोमांटिक होता है. सावन में होने वाली बारिश में प्यार का एहसास बाकी महीनों से काफी अलग होता है. इसलिए बॉलीवुड फिल्मों में सावन के महीने में प्यार को धन-दौलत से भी ऊपर दिखाया गया है. याद करिए फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' का वो गाना जिसमें दो टकिया की नौकरी और लाखों का सावन का बताया गया है. या फिर चुपके-चुपके का वो गाना जिसमें सावन के महीने में एक नायिका अपने नायक से आंखें मिलान को भी तड़प रही है.
'हाय हाय रे मजबूरी'
फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' मनोज कुमार और जीनत अमान का 'हाय हाय रे मजबूरी' सॉन्ग अब तक का सबसे पॉपुलर और हिट सावन सॉन्ग है.
'बहू बेगम'
साल 1967 में आई 'बहू बेगम' का सॉन्ग 'पड़ गए झूले सावन ऋतु आई रे' भी काफी हिट हुआ. इस गाने में मीना कुमारी थी. इसे लता मंगेश्कर और आशा भोंसले ने गाया.
'सावन का महीना'
नूतन और सुनील दत्त स्टारर 'मिलन' का सॉन्ग 'सावन का महीना' आज भी लोगों के बीच खूब सुना जाता है. गाने के बोल सीधे लोगों के दिलों में उतरते हैं.
'आया सावन झूम के'
धर्मेंद्र और आशा पारेख स्टारर फिल्म का नाम ही सावन पर आधारित था. फिल्म का नाम 'आया सावन झूम के' है. फिल्म बेहद ही रोमांटिक थी. आया सावन झूम के में आशा पारेख और धर्मेंद ने गजब का डांस भी किया और सावन को एन्जॉय भी किया.
'रिमझिम गिरे सावन'
मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन स्टारर 'मिलन' का सॉन्ग 'रिमझिम गिरे सावन' में मुंबई की बारिश को बेहद रोमांटिक अंदाज में दिखाया गया है. मौसमी चटर्जी के चेहरे पर मुस्कान और खुशी सावन की गहराइयों को बताते हुए दिख रही है.
'अब के सजन सावन में'
फिल्म 'चुपके-चुपके' में शर्मिला टैगोर और धर्मेंद्र को 'अब के सजन सावन में' बेहद ही चुलबुले अंदाज में सावन को एन्जॉय करते हुए दिखाई देते हैं.
'सावन को आने दो'
अरुण गोविल और जरीना वहाब स्टारर फिल्म 'सावन को आने दो' का टाइटल ट्रैक उस वक्त काफी चला. फिल्म की रोमांटिक कहानी आज भी पसंद की जाती है.
'लगी आज सावन फिर वो झड़ी है'
सावन में प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी एक-दूसरे की दूरी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. कुछ इसी तरह की फीलिंग को विनोद खन्ना और श्रीदेवी स्टारर चांदनी का 'लगी आज सावन फिर वो झड़ी है' सॉन्ग दर्शाता है.
'सावन के झूलों ने'
सनी देओल और श्री देवी स्टारर 'निगाहें' में 'सावन के झूलों ने' काफी हिट हुआ. कहा जाता है कि सावन के महीने में एक पत्नी या नायिका अपने पति या नायक पास रहना चाहती है. सावन को एन्जॉय करना चाहती है. कुछ ऐसा ही पति या नायक का हाल होता है. ये गाना उसी का संकेत देता है.
'सावनः द लव सीजन'
साल 2006 में आई सलमान खान स्टारर 'सावनः द लव सीजन' में एक रोमांटिक सॉन्ग इसका टाइटल ट्रैक था. इस गाने को सुनिधि चौहान और शान ने बेहद खूबसूरती के साथ गाया.
ये भी पढ़ें-