Ukraine- Russia War के खिलाफ रिलीज़ हुआ 'Say No To War', आप भी सुनें
जतिन-ललित फेम मशहूर संगीतकार जोड़ी ललित पंडित के 19 साल के बेटे रोहांश पंडित ने युद्ध और तबाही के खिलाफ एक गाना 'से नो टू वॉर' कम्पोज किया है जिसे मुंबई में लॉन्च किया गया.
Say No To War Song : यूक्रेन और रूस की युद्ध की पार्श्वभूमि पर जतिन-ललित फेम मशहूर संगीतकार जोड़ी ललिय पंडित के 19 साल के बेटे रोहांश पंडित ने युद्ध और तबाही के खिलाफ एक खास गाना 'से नो टू वॉर' (Say No To War) कम्पोज किया है जिसे मुंबई में संगीत से जुड़ी हस्तियों के बीच लॉन्च किया गया. इस गाने के बोल हिंदी और अंग्रेजी दोनों में है, जिसे गाया जावेद अली और एंड्रिया जेरिमियाह ने है और इस गाने के बोल राहुल बी. सेठ, अनुष्का शिवशंकर और खुद रोहांश पंडित ने लिखे हैं.
उल्लेखनीय है कि युद्ध-विरोधी गाने 'से नो टू वॉर' का विमोचन जाने-माने लेखक, गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने किया. इस गाने के विमोचन के मौके पर जावेद अख्तर के अलावा ललित पंडित, गायक जावेद अली, एंड्रिया जेरिमियाह, गीतकार समीर, गायक शान, नील नितिन मुकेश, गायिका अलका याग्निक जैसी संगीत जगत की कई विशिष्ट हस्तियां मौजूद थीं.
इस मौके पर जावेद अख्तर ने कम्पोजर रोहांश पंडित की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि दुनिया भर में आए दिन होनेवाले युद्ध के वातारण में ऐसे गानों की जरूरत पर जोर दिया. उल्लेखनीय है कि 1997 में रिलीज हुई और भारत-पाक युद्ध पर बनी फिल्म 'बॉर्डर' में खुद जावेद अख़्तर ने युद्ध-विरोधी 'मेरे दुश्मन, मेरे दोस्त, मेरे हमसाये...' नामक गीत लिखा था जो खूब लोकप्रिय हुआ था. जावेद अख्तर ने अपने लिखे गीत को भी याद किया और उस गाने की अहमियत को रेखांकित किया.
उल्लेखनीय है कि जब एबीपी न्यूज़ ने जावेद अख्तर से मस्जिदों में लाउडस्पीकर के जरिए होने वाली अजान और इसके बदले में हनुमान चालीसा के पाठ से जुड़े विवाद पर सवाल पूछा तो उन्होंने इस मसले पर कोई भी टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया.
ललित पंडित, रोहांश पंडित (बड़े बेटे और गाने के कम्पोजर) और कबीर पंडित (छोटे बेटे) तीनों ने इस गाने की बनने की प्रक्रिया और इसकी अहमियत पर बात की. पिता ललित और रोहांश के भाई कबीर ने इस गाने में अपने इनपुट के बारे में भी विस्तार से बताया.