Pratik Gandhi Life Struggle: एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) को वेब सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी (Scam 1992: The Harshad Mehta Story) से रातोंरात सफलता मिली थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल स्ट्रगल और स्टारडम तक पहुंचने की कहानी शेयर की है. प्रतीक ने कहा, 'फाइनेंशियल ट्रबल, फाइनेंशियल क्राइसिस और मेडिकल ट्रबल, मैंने सबकुछ देखा है. लेकिन मैं एक पल भी ब्रेकडाउन का शिकार नहीं हुआ और न ही मुझे कोई सेल्फ डाउट हुआ कि मैं इससे बाहर नहीं हो पाऊंगा. मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जिस पल मुझे कोई इश्यू दिखा, मैं उसका हल निकालने में लग जाता हूं और इसी तरह मेरा माइंड ट्रेंड हो चुका है. मेरे हिसाब से हर कोई इस तरह की स्थिति से जूझता है.'




प्रतीक ने आगे कहा, 'मेरे घर में कुछ मेडिकल इमरजेंसी भी थी, चाहे मेरी पत्नी का ब्रेन ट्यूमर ऑपरेशन हो या मेरे पिता का कैंसर.दुखद ये रहा कि मैंने 2018 में मेरे पिता को खो दिया.मुंबई में घर खरीदना बहुत बड़ी बात होती है. एक दशक से ज्यादा वक्त गुजारने के बावजूद हमारे पास मुंबई में रहने की छत नहीं थी. मेरा पूरा परिवार होमलेस था. उस समय आप स्ट्रगल करते हैं ,आपके पूरे परिवार की जिम्मेदारी आप पर है और आप अपनी जमी-जमाई जॉब को छोड़ देते हैं और एक अलग स्ट्रगल की ओर चल पड़ते हैं और फिर धीरे-धीरे उसमें सफलता मिलने लग जाती है.'




प्रतीक ने कहा कि ज़िंदगी में इतने उतार-चढ़ावों के बीच वो उसमें खुश हैं जो उनके पास है. आपको बता दें कि प्रतीक जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म भवई से करने जा रहे हैं. इसके अलावा वह अमेजन मिनी टीवी की शॉर्ट फिल्म शिम्मी और डिज्नी+हॉटस्टार सस्पेक्ट्स में नज़र आएंगे. 


ये भी पढ़ें:


स्कैम 1992 के बाद अब Dedh Bigha Zameen में दिखेंगे Pratik Gandhi, पहला लुक हुआ रिवील, झांसी में शुरू हुई शूटिंग


Scam 1992 के Harshad Mehta एक्टिंग करने से पहले बेचा करते थे फोन के Sim Card, काफी पढ़े लिखे हैं Pratik Gandhi